शिशुपाल कुमार
Jan 25, 2024
चीन इस समय भारत को घेरने के लिए कार्य कर रहा है, पड़ोसियों को तोड़ रहा है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
लद्दाख और अरुणाचल की सीमा पर निर्माण कर, चीन भारत को आंखें दिखा रहा है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
लेकिन अब भारत ने चीन को उसके अन्य पड़ोसियों की ओर से घेरना शुरू कर दिया है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
भारत ने फिलीपींस को अपने सबसे खतरनाक मिसाइल ब्रह्मोस देना शुरू कर दिया है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू कर देगा
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का पहला सेट मार्च के अंत तक फिलीपींस पहुंचने की उम्मीद है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
चीन और फिलीपींस के बीच समुद्री सीमा को लेकर विवाद है और फिलीपींस, ड्रैगन के सामने डट कर खड़ा है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
ब्रह्मोस मिसाइल इतना खतरनाक है कि इसे पकड़ पाना नामुमकिन है, यही कारण है कि चीन इससे खौफ खाता है
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
चीन का S-400 एयर डिफेंस प्रणाली भी दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल BrahMos का कुछ नहीं बिगाड़ सकती
Credit: BCCL/Indian-Navy/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स