Dec 29, 2022
By: प्रशांत श्रीवास्तवभारत का आखिरी ढाबा हिमाचल प्रदेश की चितकुल घाटी में स्थित हैं। यहां पर वीकेंड पर काफी भीड़ रहती है।
कोलकाता में नेशनल हाई-वे एक पर स्थित है। यह 24 घंटे खुला रहता है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित है। यह मुजफ्फरनगर से गुजरते हुए NH-58 पर मौजूद है।
यह गुवाहाटी तवांग हाईवे पर स्थित है। यह ढाबा अपने पारंपरिक लुक और खाने के लिए फेमस है।
यूपी के हापुड़ में स्थित शिवा ढाबा पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। यह अपने शाकाहारी खाने के लिए फेमस है।
हरियाणा के मुर्थल में सुख देव ढाबा स्थित है। किसान आंदोलन में किसानों को फ्री खाना देकर यह ढाबा चर्चा में रहा था।
मुंबई-पुणे हाईवे पर लोनावाला में सनी ढाबा स्थित है। यहां का पनीर बटर मसाला और बटर चिकन काफी फेमस है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स