Oct 29, 2023

आसान होगा कैब का साफरः एक क्लिक और पुलिस हो जाएगी अलर्ट

अभिषेक गुप्ता

कैब से सफर करना अब और भी सुरक्षित होने वाला है।

Credit: iStock

ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए नई कवायद चालू हुई है।

Credit: iStock

पुलिस ओला-उबर सरीखी कंपनियों के साथ मिलकर काम रही है।

Credit: iStock

वे संयुक्त रूप से पैनिक बटन लाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

Credit: iStock

यह सिस्टम (पैनिक बटन) कंपनी और पुलिस को अलर्ट करेगा।

Credit: iStock

पुलिस कंट्रोम रूम को खबर मिलने पर वह मदद मुहैया कराएगी।

Credit: iStock

हालांकि, यह व्यवस्था फिलहाल हरियाणा में ही लागू होगी।

Credit: iStock

डीसीपी के मुताबिक, अलर्ट के बाद पास की ईआरवी टीम पहुंचेगी।

Credit: iStock

कुछ ही मिनट्स में वह मदद को जाएगी, जिससे अपराध कम हो सकेंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आत्मा, तपस्या और सामूहिक सुसाइड...! पेड़ की शाखा जैसे लटकी मिली थीं लाशें

Find out More