Oct 29, 2023
आसान होगा कैब का साफरः एक क्लिक और पुलिस हो जाएगी अलर्ट
अभिषेक गुप्ताकैब से सफर करना अब और भी सुरक्षित होने वाला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए नई कवायद चालू हुई है।
पुलिस ओला-उबर सरीखी कंपनियों के साथ मिलकर काम रही है।
वे संयुक्त रूप से पैनिक बटन लाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
यह सिस्टम (पैनिक बटन) कंपनी और पुलिस को अलर्ट करेगा।
पुलिस कंट्रोम रूम को खबर मिलने पर वह मदद मुहैया कराएगी।
हालांकि, यह व्यवस्था फिलहाल हरियाणा में ही लागू होगी।
डीसीपी के मुताबिक, अलर्ट के बाद पास की ईआरवी टीम पहुंचेगी।
कुछ ही मिनट्स में वह मदद को जाएगी, जिससे अपराध कम हो सकेंगे।
Thanks For Reading!
Next: आत्मा, तपस्या और सामूहिक सुसाइड...! पेड़ की शाखा जैसे लटकी मिली थीं लाशें
Find out More