Nov 8, 2023

ये हैं वे सिविल सर्वेंट्स, जो सेलिब्रिटी से नहीं हैं कम

अभिषेक गुप्ता

ब्यूरोक्रेसी में आईएएस-आईपीएस अफसर पहले लो-प्रोफाइल रहते थे।

Credit: iStock

हालांकि, समय और सोशल मीडिया के साथ वे इंफ्लुएंसर-स्टार तक बने।

Credit: iStock

आइए, जानते हैं देश के कुछ ऐसे ही सिविल सर्वेंट्स के बारे में जो सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं:

Credit: iStock

IAS अभिषेक सिंह मॉडल हैं। वह क्राइम सीरीज में एक्टिंग कर चुके हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह म्यूजिक वीडियो भी कर चुके हैं और उनके 30 लाख इंस्टा फॉलोअर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

टीना डाबी अपने हिंदुस्तान की पहली दलित टॉपर (आईएएस परीक्षा की) हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इंस्टाग्राम पर उन्हें भी यूजर्स और एसपिरेंट्स इंफ्लुएंसर से कम नहीं मानते।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आईएएस अफसर तुषार सिंगला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़े हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनकी पत्नी आईपीएस हैं, जबकि वह दोनों सोशल मीडिया पर खासा पॉपुलर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

तेज-तर्रार छवि वाले आईएएस अफसर दीपक रावत मसूरी के रहने वाले हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह अपने काम और अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सरजना यादव मध्य प्रदेश कैडर से 2020 बैच की आईएएस अफसर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

महिला अफसर के इंस्टाग्राम पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: सूर्य के नजदीक पहुंच सूर्ययान ने उड़ा दिया गर्दा, खींच ली एक्सरे तस्वीर

Find out More