Apr 13, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमा-गहमी जारी है और प्रत्याशी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं
Credit: canva
वहीं पुराने दौर की बात करें तो राजनीति से जुड़ा फिल्म सितारों से जुड़ा एक पुराना किस्सा सामने आता है
Credit: canva
जब हिंदी फिल्मी सितारों ने एक राजनीतिक पार्टी बना ली थी और सदाबहार अभिनेता देव आनंद इसके अध्यक्ष बने थे
Credit: canva
1977 में इंदिरा गांधी की लागू की गई Emergency के बाद चुनाव में फिल्मी सितारों ने कांग्रेस को सत्ता से हटाने की ठानी
Credit: canva
1979 में जब जनता सरकार गिरी और नए चुनाव का एलान हुआ तो बॉलीवुड ने राजनीतिक दल का गठन करने का फैसला लिया
Credit: canva
चार सितंबर 1979 को मुंबई में 'नेशनल पार्टी' के गठन की घोषणा की गई और पार्टी का घोषणापत्र भी जारी हो गया
Credit: canva
देवानंद के अलावा वी. शांताराम, जीपी सिप्पी, आइएस जोहर, रामानंद सागर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्राण, अभिनेत्री साधना, संजीव कुमार आदि जुड़े थे
Credit: canva
'नेशनल पार्टी' पार्टी का मकसद था लोकसभा चुनाव में उन उम्मीदवारों का समर्थन करना जो अपने-अपने क्षेत्र में सबसे काबिल हैं
Credit: canva
पार्टी की पहली रैली मुंबई में हुई थी इस रैली में भारी भीड़ जुटी थी जिसे देखकर नेता से लेकर आम लोग भी हैरान हो गए थे
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More