Apr 13, 2024

जब देव आनंद ने फिल्मी सितारों संग बना ली थी 'राजनीतिक पार्टी'

Ravi Vaish

​लोकसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी​

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमा-गहमी जारी है और प्रत्याशी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं

Credit: canva

​एक पुराना किस्सा सामने आता है​

वहीं पुराने दौर की बात करें तो राजनीति से जुड़ा फिल्म सितारों से जुड़ा एक पुराना किस्सा सामने आता है

Credit: canva

​फिल्‍मी सितारों की राजनीतिक पार्टी​

जब हिंदी फिल्‍मी सितारों ने एक राजनीतिक पार्टी बना ली थी और सदाबहार अभिनेता देव आनंद इसके अध्‍यक्ष बने थे

Credit: canva

​कांग्रेस को सत्ता से हटाने की ठानी​

1977 में इंदिरा गांधी की लागू की गई Emergency के बाद चुनाव में फिल्‍मी सितारों ने कांग्रेस को सत्ता से हटाने की ठानी

Credit: canva

​1979 में जब जनता सरकार गिरी ​

1979 में जब जनता सरकार गिरी और नए चुनाव का एलान हुआ तो बॉलीवुड ने राजनीतिक दल का गठन करने का फैसला लिया

Credit: canva

​घोषणापत्र भी जारी हो गया​

चार सितंबर 1979 को मुंबई में 'नेशनल पार्टी' के गठन की घोषणा की गई और पार्टी का घोषणापत्र भी जारी हो गया

Credit: canva

​अभिनेत्री साधना, संजीव कुमार आदि जुड़े थे​

देवानंद के अलावा वी. शांताराम, जीपी सिप्पी, आइएस जोहर, रामानंद सागर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्राण, अभिनेत्री साधना, संजीव कुमार आदि जुड़े थे

Credit: canva

​'नेशनल पार्टी' मकसद​

'नेशनल पार्टी' पार्टी का मकसद था लोकसभा चुनाव में उन उम्मीदवारों का समर्थन करना जो अपने-अपने क्षेत्र में सबसे काबिल हैं

Credit: canva

नेता से लेकर आम लोग भी हैरान

पार्टी की पहली रैली मुंबई में हुई थी इस रैली में भारी भीड़ जुटी थी जिसे देखकर नेता से लेकर आम लोग भी हैरान हो गए थे

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: वो मुगल शहजादा जिसे लोग कहते थे पंडित जी