Nov 25, 2023

ये मिट्टी उगलती है 'सोना'

Ramanuj Singh

काली मिट्टी काफी उपजाऊ होती है।

Credit: commons-wikimedia

काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने से होता है।

Credit: commons-wikimedia

काली मिट्टी में आयरन, चूना, एल्युमिनियम, मैग्नेशियम की अधिकता है।

Credit: commons-wikimedia

काली मिट्टी का काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट, जीवांश के कारण होता है।

Credit: commons-wikimedia

काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: commons-wikimedia

काली मिट्टी कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है।

Credit: commons-wikimedia

कपास को सफेद सोना भी कहते हैं।

Credit: commons-wikimedia

काली मिट्टी में गेहूं, ज्वार, बाजरा की फसल भी अच्छी होती है।

Credit: commons-wikimedia

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में काली मिट्टी पायी जाती है।

Credit: commons-wikimedia

Thanks For Reading!

Next: राजघराने की वो विरासत, जहां जाता है हर IAS-IPS अफसर