Jul 25, 2023
पानी में खींचकर लोगों को मार देता है यह समुद्र, नाम है- ब्लैक सैंड बीच
शिशुपाल कुमार
बीच तो खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा बीच है, जहां लोगों की जान चली जाती है
Credit: pixabay
आइसलैंड के ब्लैक सैंड बीच या रेनिस्फजारा बीच इतना सुंदर है कि लोग आकर्षित हो जाते हैं
Credit: pixabay
लेकिन यहां आने के बाद लोगों को पता चलता है कि वो मौत के चंगुल में फंस गए हैं
Credit: pixabay
ब्लैक सैंड बीच जियोलॉजी और समुद्र की ताकत से जानलेवा बन जाती है
Credit: pixabay
यहां पर उठने वाली स्नीकर लहरों की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई है
Credit: pixabay
रेनिस्फजारा बीच पर उठने वाली स्नीकर लहरें अपने साथ लोगों को समुद्र में खींच ले जाती हैं
Credit: pixabay
रेनिस्फजारा बीच पर स्नीकर लहरें बेहद शक्तिशाली होती हैं जो लोगों को खींच लेती हैं
Credit: pixabay
अगर कोई शख्स स्नीकर लहर की चपेट में आता है, तो उसका वापस आना बेहद मुश्किल होता है
Credit: pixabay
यहां पानी का तापमान काफी कम होता है, जिससे हाइपोथर्मिया होता है और इंसान मर जाता है
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कारगिल युद्ध के वो नारे, जो आज भी भर देते हैं जोश
ऐसी और स्टोरीज देखें