​हर विमान में लगाया जाता है एक ब्लैक बॉक्स, जानिए दुर्घटना के समय कैसे करता है काम

Shashank Shekhar Mishra

Mar 31, 2024

​लोग दूर के सफर को कम समय में पूरा करने के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल हैं।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​लेकिन क्या आपको पता है कि हवाई जहाज में ब्लैक बॉक्स क्यों रखे होते हैं?

Credit: istock

चलिए आज बताते है कि आखिर किसी भी विमान में ब्लैक बॉक्स रखने का क्या मकसद होता है।

Credit: istock

​​ इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग सिस्टम ​

दुर्घटना और घटना की जांच के लिए हवाई जहाज में एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग सिस्टम स्थापित किया जाता है जिसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है।

Credit: istock

​विमान में रखे ब्लैक बॉक्स को फ्लाइट रिकॉर्डर भी कहा जाता है।

Credit: istock

​ब्लैक बॉक्स को टाइटेनियम से तैयार किया जाता है।

Credit: istock

​ब्लैक बॉक्स दिशा, ऊंचाई, ईंधन, गति, केबिन तापमान पर डेटा स्टोर करने में सक्षम होता है।

Credit: istock

​​ब्लैक बॉक्स ​

ब्लैक बॉक्स किसी भी दुर्घटना होने से पहले विमान की स्थिति का पूर्वानुमान लगाने के लिए, आपातकालीन अलार्म, केबिन और कॉकपिट की आवाज को रिकॉर्ड करता है।

Credit: istock

​यही कारण है कि हर विमान में ब्लैक बॉक्स लगाया जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के 5 सबसे बड़े नेशनल पार्क, यहां देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें