इन 'चुनावी वादों' पर BJP लड़ रही लोकसभा चुनाव, जनता के मन में क्या?

Ravi Vaish

May 2, 2024

​संकल्प पत्र का नाम​

बीजेपी के घोषणापत्र जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है उसमें कई अहम वादे किए गए हैं

Credit: canva

​गरीबों को मुफ्त राशन​

कोरोना काल से सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है इसे अगले 5 साल तक जारी रखने का वादा किया गया है

Credit: canva

मोदी का गारंटी

​3 करोड़ और नए घर​

संकल्प पत्र में बताया कि पार्टी ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं, अभी 3 करोड़ और नए घर बनाकर दिए जाएंगे

Credit: canva

​घर-घर पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का वादा​

पीएम उज्जवला योजना के तहत सस्ता सिलेंडर देने के बाद संकल्प पत्र में घर-घर पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का वादा है

Credit: canva

​वन नेशन-वन इलेक्शन​

संकल्प पत्र में कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था, इसकी सिफारिशों को लेकर काम किया जाएगा

Credit: canva

​समान नागरिक संहिता ​

भारत के संविधान के जरिए सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भाजपा ने अपने संकल्प को दोहराया है

Credit: canva

​1 करोड़ लखपति दीदी तैयार​

भाजपा ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में 1 करोड़ लखपति दीदी तैयार की हैं इसे बढ़ाकर 3 करोड़ किया जाना है

Credit: canva

​70 साल से ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत​

संकल्प पत्र में कहा गया है कि 70 साल से ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत के दायरे में लाया जाएगा

Credit: canva

​पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर​

बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में कहा है कि हम पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं इसे और बढ़ाया जाएगा

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: PM मोदी की नकल उतारने वाले श्याम रंगीला उन्हें वाराणसी से दे रहे चुनौती

ऐसी और स्टोरीज देखें