​भारत की वो जगह जहां पक्षी झुंड में आकर करते हैं सुसाइड, क्या आप को पता है नाम

Shashank Shekhar Mishra

Sep 5, 2024

क्या आपने कभी पक्षियों के सुसाइड के बारे में सुना है।

Credit: Istock

​देश में एक ऐसी जगह है जिसे पक्षियों का सुसाइड प्वाइंट कहा जाता है।

Credit: Istock

​कहते हैं यहां पक्षियां झुंड में आकर आत्महत्या करते हैं।

Credit: Istock

​असम के दिमा हासो में स्थित जतिंगा घाटी को पक्षियों का सुसाइड प्वाइंट कहा जाता है।

Credit: Istock

​ यहां अगस्त से सितंबर के बीच रातों में हजारों पक्षी इमारतों से टकराकर जान दे देते हैं।

Credit: Istock

​जतिंगा घाटी में रात में एंट्री पर प्रतिबंध है।

Credit: Istock

​पक्षियों की शाम 7 से रात 10 बजे के बीच ज्यादा मौत होती है।

Credit: Istock

​कई वैज्ञानिक इस दुर्लभ घटना के पीछे चुंबकीय ताकत को वजह मानते है।

Credit: Istock

​जतिंगा घाटी

कई वैज्ञानिक का मानना है कि रोशनी के कारण पक्षियों को दिखाई नहीं देता और तेजी से उड़ते हुए वे किसी इमारत, पेड़ से टकरा जाते हैं।

Credit: Istock

​इसी के चलते अगस्त-सितंबर महीने के दौरान जतिंगा में बाहरी लोगों के आने पर रोक भी है।

Credit: Istock

असम

​​जतिंगा घाटी के लोगों का मानना है कि हवाओं में कोई पारलौकिक ताकत आ जाती है जो पक्षियों से ऐसा करवाती है।​

Credit: Istock

​वहीं, 'द वाइल्डलाइफ ऑफ इंडिया' किताब में भी इस घटना का जिक्र किया गया है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत भारत एक्सप्रेस अब आगरा से वाराणसी के बीच भी

ऐसी और स्टोरीज देखें