किशोर जोशी
Dec 15, 2022
बिहार में मटुकनाथ और जूली की जैसी एक और प्रेम कहानी सामने आई है। समस्तीपुर में एक टीचर ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली।
Credit: Twitter
समस्तीपुर के रहने वाले 42 साल के संगीत कुमार ने अपनी 20 साल की छात्रा श्वेता कुमारी से ब्याह रचाया।
Credit: Twitter
श्वेता नाम की छात्रा संगीत कुमार के कोचिंग में इंग्लिश पढ़ने आती थी और इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं
Credit: BCCL
श्वेता कुमारी रोसड़ा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में इंग्लिश पढ़ने आती थी जहां दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और फिर दोनों ने प्रेम विवाह किया।
Credit: Twitter
श्वेता के घर से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर रहने वाले शिक्षक संगीत कुमार की पत्नी की देहांत कई वर्ष पहले हो गया था।
Credit: BCCL
श्वेता और संगीत कुमार की लव स्टोरी से लोगों को पटना के प्रो. मटुकनाथ और उनकी छात्रा जूली की प्रेमी कहानी याद आने लगी।
Credit: Twitter
प्रोफेसर मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी ने लंबे समय तक खूब सुर्खियां बंटोरी थी लेकिन फिर जूली की हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आईं थी
Credit: BCCL
फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग संगीत कुमार और श्वेता की लव स्टोरी की चर्चा कर रहे हैं और शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स