जेब में रखिए ₹ 10000, घूम आइए NCR के नजदीक इन खूबसूरत जगहों पर

किशोर जोशी

Dec 19, 2022

एनसीआर के नजदीक है जयपुर

जितने घंटे दिल्ली से शिमला जाने में लगेंगे आप उससे भी कम समय में आप जयपुर पहुंच सकते हैं और यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं।

Credit: iStcok

बेहद शानदार रहता है मुक्तेश्वर का मौसम

मुक्तेश्वर के नजारे बेहद शानदार हैं और यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, जो एनसीआर से बेहद नजदीक है। यहां अगर बस के माध्यम से भी जाते हैं तो भी आप 7 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं।

Credit: iStcok

किफायती बजट में घूम सकते हैं कॉर्बेट

जिम कॉर्बेट के लिए आप दिल्ली से सीधे ट्रेन के जरिए भी पहुंच सकते हैं। कम बजट में बेहतरीन प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: iStcok

कौसानी से हिमालय के दर्शन

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी से नंदा देवी हिमालय पर्वत श्रृंखला का शानदार दृश्य देखने को मिलता है। इसके अलावा चाय बागान भी यहां की पहचान हैं।

Credit: iStcok

​खज्जियार अपनी खूबसूरती के लिए है प्रसिद्ध

खज्जियार हिमाचल प्रदेश के चम्बा में एक छोटा पर्यटन स्थल है जो डलहौज़ी से लगभग 24 किलोमीटर दूर है। बेहद खूबसूरत नजारे आपको विदेश की फीलिंग दिला सकते हैं।

Credit: iStcok

लैंसडाउन किसी परिचय का मोहताज नहीं

लैंसडाउन को ब्रिटिश द्वारा वर्ष 1887 में बसाया गया। प्राकृतिक खूबसूरती से लैस लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स वॉर मेमोरियल और रेजिमेंट म्यूजियम भी है।

Credit: iStcok

यहां होगा रंग-बिरंगे पक्षि‍यों का होगा दीदार

राजस्‍थान के भरतपुर ज‍िले में स्‍थ‍ित बर्ड सेंचुरी यानी क‍ि पक्षी अभरण्‍य बेहद खूबसूरत है। यहां पर रंगबिरंगे पक्षियों का दीदार करने लोग अलग-अलग राज्यों से आते हैं।

Credit: iStcok

अपनी तरफ खींचती है रानीखेत की खूबसूरती

उत्तराखंड का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन रानीखेत हिमालय की पहाड़ियों और जंगलों को आपस में जोड़ता है। यहां का शांत वातावरण बरबस अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां कुमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय भी है।

Credit: iStcok

विदेशी पर्यटक भी हैं शोजा के दीवाने

शोजा हिमाचल प्रदेश में बंजार घाटी के बीच स्थित एक छोटा सा गाँव है जो अपने लकड़ी से बने कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां विदेशी भी बड़ी संख्या में आते हैं।

Credit: iStcok

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों अलग-अलग होता है सड़क किनारे दिखने वाले मील के पत्थर का रंग

ऐसी और स्टोरीज देखें