Mar 11, 2023

तीन घंटे का सफर अब महज 75 मिनट में...यह है 'प्रगति का हाईवे'

Abhishek Gupta

सुविधा बढ़ाएगा यह एक्सप्रेस-वे

कर्नाटक में आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर अब और सरल हो जाएगा। यह न सिर्फ आरामदायक और सुविधानजक होगा बल्कि आपका काफी समय भी बचाएगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

PM मोदी देश को करेंगे समर्पित, क्योंकि...

ऐसा इसलिए, क्योंकि देश को बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मार्च, 2023) को इस एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह प्रगति का हाईवे है- ​गडकरी

पीएम के अनुसार, यह कनेक्टिविटी से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो दक्षिण भारतीय सूबे के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एक्सप्रेस-वे के बीच में क्या-क्या है?

एक्सप्रेस-वे के निर्माण (इसमें NH-275 का एक हिस्सा भी शामिल है) में चार रेल ओवरब्रिज, नौ अहम पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास भी शामिल हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कनेक्टिविटी में भी लाएगा सुधार

यही नहीं, यह वहां के Shrirangpatna, Coorg व Ooty सरीखे कई शहरों और पड़ोसी राज्य Kerala के बीच कनेक्टिविटी भी सुधारेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एक्सप्रेस-वे के रूट में ग्रीन फील्ड बाईपास भी

इस हाईवे को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप भारतमाला परियोजना (बीएमपी) के तहत बनाया गया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

...तो इतनी लागत से तैयार हुआ है यह प्रोजेक्ट

यह कुल 118 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है, जिसे लगभग 8480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पहले लगता था तीन घंटे का समय

मौजूदा समय में बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर तय करने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ट्रैवल टाइम को यूं कम करेगा यह हाईवे

इस एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल के चलते लोग 75 मिनट में एक शहर से दूसरे शहर (उक्त) पहुंच सकेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: भारत की एकमात्र रेलवे लाइन जिसकी मालिक अब भी ब्रिटिश कंपनी