Mar 11, 2023
कर्नाटक में आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर अब और सरल हो जाएगा। यह न सिर्फ आरामदायक और सुविधानजक होगा बल्कि आपका काफी समय भी बचाएगा।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
ऐसा इसलिए, क्योंकि देश को बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मार्च, 2023) को इस एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
पीएम के अनुसार, यह कनेक्टिविटी से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो दक्षिण भारतीय सूबे के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
एक्सप्रेस-वे के निर्माण (इसमें NH-275 का एक हिस्सा भी शामिल है) में चार रेल ओवरब्रिज, नौ अहम पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास भी शामिल हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
यही नहीं, यह वहां के Shrirangpatna, Coorg व Ooty सरीखे कई शहरों और पड़ोसी राज्य Kerala के बीच कनेक्टिविटी भी सुधारेगा।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
इस हाईवे को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप भारतमाला परियोजना (बीएमपी) के तहत बनाया गया है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
यह कुल 118 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है, जिसे लगभग 8480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
मौजूदा समय में बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर तय करने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगता है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
इस एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल के चलते लोग 75 मिनट में एक शहर से दूसरे शहर (उक्त) पहुंच सकेंगे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
Thanks For Reading!
Find out More