Sep 16, 2023
यह VIRUS तो COVID का भी बाप है, 10 में से नौ की लील जाता है जान!
अभिषेक गुप्ता
कोरोना वायरस के बाद एक और संक्रमण ने देश की चिंता बढ़ा दी है।
Credit: iStock
यह निपाह वायरस है, जो दक्षिण के केरल में अपने पैर पसारने लगा है।
Credit: iStock
वहां की हेल्थ मिनिस्टर ने कहा था कि बांग्लादेश वाला स्ट्रेन मिला है।
Credit: iStock
डॉ.रमन गंगाखेड़कर ने कहा कि यह स्ट्रेन सांस लेने में दिक्कत देता है।
Credit: iStock
हैरत की बात है कि यह 10 में नौ संक्रमित की जान लील जाता है।
Credit: iStock
वह आगे बोले- ऐसे में हमें इसे लेकर बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए।
Credit: iStock
डॉ.गंगाखेड़कर को देश के शीर्ष महामारी विशेषज्ञों में गिना जाता है।
Credit: iStock
वह ICMR में महामारी और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख रह चुके हैं।
Credit: iStock
ऐसे में सरल भाषा में समझें तो इसका यह स्ट्रेन कोविड का बाप कहला सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इन 5 हिंदू राजाओं की पत्नियां थीं मुस्लिम शहजादियां
ऐसी और स्टोरीज देखें