Mar 7, 2023

60 साल के ससुर के साथ भाग गई 21 साल की बहू, वैलेंटाइन के दिन पति को मिला धोखा

शिशुपाल कुमार

राजस्थान के बूंदी जिले में एक ससुर का अपने बेटे की पत्नी पर दिल आ गया

Credit: representational-pixabay

दोनों पहले छुप-छुपकर मिलते रहे, बाद में दोनों ने एक साथ रहने के लिए भागने का फैसला कर लिया

Credit: iStock

इसी साल वैलेंटाइन के दिन ससुर अपनी बहू को लेकर फरार हो गया

Credit: Twitter

बेटे को जब अपने पिता और पत्नी की करतूत का पता चला तो वह सन्न रह गया

Credit: Twitter

पति पेशे से मजदूरी करता है और आज की तारीख में पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है

Credit: representational-pixabay

शख्स का दावा है कि उसके पिता पहले भी गंदा काम करते रहे है

Credit: representational-pixabay

पत्नी सीधी है, उसे पिता डराता-धमकाता भी था, जबकि पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता था

Credit: Twitter

दोनों ससूर-बहू मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए हैं

Credit: representational-pixabay

पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है

Credit: representational-pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'कल का भारत' आज गढ़ रहीं ये जुनूनी महिलाएंः जानें- किसने कहां पाया मुकाम

ऐसी और स्टोरीज देखें