अयोध्या में 'स्वर्गद्वार की गलियां' क्या 'स्वर्ग का प्रवेश द्वार'? राम से जुड़े अनसुने राज

Ravi Vaish

Jan 2, 2024

भगवान राम का जन्म हुआ था

​अयोध्या बेहद पावन नगरी है यहां लोगों की आस्था और विश्वास के प्रतीक भगवान राम का जन्म हुआ था​

Credit: Social-Media

​22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजेंगे​

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है जहां 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम विराजेंगे

Credit: social-media

​सरयू के तट के किनारे स्वर्ग द्वार​

यहां की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार अयोध्या में सरयू के तट के किनारे स्वर्ग द्वार है

Credit: social-media

राम लला की मूर्ति

​अयोध्या में स्वर्गद्वार की गलियां​

कहा जाता है कि रामनगरी अयोध्या में आज भी स्वर्गद्वार की गलियां स्थित हैं

Credit: social-media

​स्वर्ग द्वार मोहल्ला प्राचीन काल में ही बसा था​

त्रेता युग में भगवान राम स्वर्ग द्वार से ही निकलकर सरयू नदी में समाहित हुए थे, ऐसा कहा जाता है

Credit: social-media

पागल व्यक्तियों के ठीक होने का दावा!

स्थानीय संतों के मुताबिक स्वर्ग द्वार में ऐसी गली है, जिस गली में पागल और मानसिक रोगियों को ठीक होने का दावा किया जाता है

Credit: social-media

​मोहल्ले की गली में कई पागल आए!​

इस मोहल्ले की गली में कई पागल आए, जोकि कुछ दिन बाद अपने आप ठीक हो जाते थे ऐसा कहा जाता है

Credit: social-media

​स्वर्ग के दरवाजे में वह गली कहां है?​

वहीं अयोध्या के स्थानीय लोगों के मुताबिक स्वर्ग के दरवाजे में वह गली कहां है, यह आज भी कोई नहीं जानता है पर मान्यता है

Credit: social-media

​अयोध्या नगरी में गलियों की भरमार​

अयोध्या में बहुत गलियां हैं, बताते हैं कि अगर कोई अनजान व्यक्ति उन संकरी गलियों में चला जाए तो उसका वहां से निकलना मुश्किल होता है

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिर दुनिया करेगी ISRO को सलाम, सूरज के सबसे करीब पहुंचने ही वाला है Aditya-L1

ऐसी और स्टोरीज देखें