Mar 2, 2023

भारत का वो रेलवे स्टेशन जहां पर जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट जरूरी

Ramanuj Singh

अक्सर दूसरे देश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है।

Credit: indiarailinfo

भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर जाने के लिए अलग नियम का पालन करना होता है।

Credit: indiarailinfo

भारतीय भी भारत के इस स्टेशन पर ऐसे नहीं जा सकते जैसे अन्य रेलवे स्टेशनों पर जाते हैं।

Credit: indiarailinfo

यानी इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए भारतीयों को भी वीजा और पासपोर्ट दिखना होता है।

Credit: indiarailinfo

यह रेलवे स्टेशन भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में है।

Credit: indiarailinfo

इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी श्याम सिंह स्टेशन है, पहले इसका नाम सिर्फ अटारी था।

Credit: indiarailinfo

इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए भारतीय नागरिकों को भी पाकिस्तान का वाजा चाहिए।

Credit: indiarailinfo

बिना वीजा और पासपोर्ट के इस स्टेशन पर जाने की मनाही है।

Credit: indiarailinfo

अगर बिना वीजा, पासपोर्ट के पहुंचे तो भारतीयों पर भी विदेशी एक्ट के तहत केस दर्ज होता है।

Credit: indiarailinfo

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन नेताओं पर कस चुका है ED-CBI का शिकंजा

ऐसी और स्टोरीज देखें