Apr 16, 2023
यूपी के प्रयागराज में जन्मा अतीक अहमद 60 साल का था। वह माफिया और गैंगस्टर था, जो बाद में सियासत में आ गया था।
Credit: IANS
1979 में अपराध की दुनिया में उसने कदम रखा था और उसके खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक केस दर्ज थे, जबकि परिवार वालों के खिलाफ भी एफआईआर हैं।
Credit: IANS
बसपा से तब के विधायक राजू पाल की हत्या के बाद अतीक के बुरे दिन चालू हो गए थे। उसे अपनी विधायकी छोड़नी पड़ गई थी।
Credit: IANS
2005 में राजू की हत्या का आरोपी अहमद फिर सुर्खियों में तब आया था, जब प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को गोलियां बरसाकर मार दिया गया था।
Credit: IANS
अतीक अहमद अपने गृह राज्य प्रयागराज लाए जाने से पहले गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, जबकि उमेश पाल किडनैंपिंग केस में उसे दोषी करार दिया गया था।
Credit: IANS
वैसे, अतीक इलाहाबाद पश्चिम सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा। अतीक यूपी के फूलपुर से पांच बार सांसद (सपा से) रह चुका है।
Credit: IANS
आगे चलकर वह 1999-2003 के बीच सोनेलाल पटेल के बनाए अपना दल का चीफ भी बना था।
Credit: IANS
जेल से कई चुनाव लड़ने वाले अहमद को लेकर यूपी पुलिस का कहना था कि वह डरा-धमका कर अवैध ठेके और टेंडर लेता था।
Credit: ANI
शाइस्ता परवीन से उसकी शादी हुई थी, जिससे उसे पांच बेटे हुए थे, जिनके नाम अली, उमर अहमद, असद (दो रोज पहले ढेर), अहजान और अबान हैं।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More