अटल बिहारी वाजपेयी लड्डू और ठंडई के अलावा मछली-माँस भी खाते थे चाव से

By: Ravi Vaish
Jul 26, 2023

​पसंदीदा भोजन कौन से हैं​

बात करें कि अटल बिहारी वाजपेयी के तो ये फेहरिस्त लंबी है वो वेज और नॉनवेज दोनों खाने के शौकीन थे

Credit: Facebook/-Social-Media

​ठग्गू के लड्डू, कुल्फी और ठंडई​

अटल बिहारी वाजपेयी मिठाइयों के गजब के शौकीन थे ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी और ठंडई उन्हें पसंद थी

Credit: Facebook/-Social-Media

​दिल्ली की चाट के चटकारे​

उन्हें कमला नगर के छोले भटूरे के साथ ही पुरानी दिल्ली की चाट के चटकारे भी बेहद पसंद आती थी

Credit: Facebook/-Social-Media

​मछली-माँस चाव से खाते थे​

वाजपेयी जी नॉनवेज खाने के भी शौकीन थे, वह मछली-माँस, भोपाल का मुर्ग मुसल्लम, चिकन आदि चाव से खाते थे, साउथ दिल्ली में उनका प्रिय चीनी रेस्तराँ था

Credit: Facebook/-Social-Media

​भिंड मुरैना की गजक​

भिंड मुरैना की गजक और ठग्गू के लड्डू से लेकर मालपुआ, खीर और बदनाम कुल्फी तक सब उन्हें बेहद प्रिय थी

Credit: Facebook/-Social-Media

​दौलतगंज की मंगौड़ी​

पूर्व पीएम वाजपेयी को ग्वालियर के बहादुरा के बूंदी के लड्डू और दौलतगंज की मंगौड़ी और चिवड़ा नमकीन, इमरतियां बेहद पसंद थी

Credit: Facebook/-Social-Media

अटल बिहारी वाजपेयी को मीठे में उन्हें मालपुआ और खीर भी खूब पसंद थी

Immunity Booster Foods

​सुरेश पकौडे़ की दुकान​

अटल बिहारी जब भी मथुरा जाते थे तो यहां के पेड़े जरूर खाते थे, साथ ही सुरेश पकौडे़ की दुकान से वह पकौड़े जरूर मंगवाते थे

Credit: Facebook/-Social-Media

​झींगा मछली खूब पसंद थी​

उन्हें झींगा मछली खूब पसंद थी और अक्सर वे प्रॉन की डिश खाते थे, भोपाल में मदीना के मालिक उनका पसंदीदा मुर्ग मुसल्लम पैक करवा कर दिल्ली भी पहुंचाते थे

Credit: Facebook/-Social-Media

​खाना बनाना भी पसंद​

पूर्व पीएम वाजपेयी जी ने कहा था-'मुझे खाना बनाना भी पसंद है, खिचड़ी, हलवा, खीर अच्छा बनाता हूं और इसके लिए वक्त निकाल लेता हूं'

Credit: Facebook/-Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर भारतीय को पता होना चाहिए ये कानूनी अधिकार

ऐसी और स्टोरीज देखें