Dec 2, 2023

चुनाव में ईश्वर लगाएंगे नैया पार? नतीजों से पहले मंदिर की दौड़ लगाने लगे सियासी सिपहसालार

अभिषेक गुप्ता

चार राज्यों के चुनावी नतीजों से ऐन पहले नेता धर्मस्थलों की दौड़ लगाते नजर आए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एक और दो दिसंबर को ऐसा मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक में देखने को मिला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा शनिवार को मुरैना के शनिचरा मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने इससे एक रोज पहले दतिया की पीताम्बरा पीठ में मां के पूजन-दर्शन किए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

म.प्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बुधनी घाट पर मां नर्मदा का पूजन किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ज्योतिरादित्य सिंधिया अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर देखा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बीजेपी की वसुंधरा राजे शनिवार को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने इसके अलावा जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में भी एकदंत भगवान गणेश की पूजा की।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

राजे ने इस दौरान पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह इससे पहले अरनोद, प्रतापगढ़ स्थित श्री गौतमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पांच सूबों के Exit Polls: सरकार का है भैया चक्कर, यहां है कड़ी टक्कर!

ऐसी और स्टोरीज देखें