Jul 10, 2023

परिवार के प्रेशर में टीना से रिश्ता तोड़ बैठे थे छोटे अंबानी, यूं लड़े थे नैन

अभिषेक गुप्ता

टीना अंबानी पहले बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं।

Credit: BCCL

धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल से उनकी शादी हुई।

Credit: BCCL

हालांकि, प्रेम से शादी तक का यह रिश्ता इतना आसान नहीं रहा।

Credit: BCCL

दोनों की सबसे पहली मुलाकात एक वेडिंग फंक्शन में हुई थी।

Credit: BCCL

वहीं पर टीना से अनिल के नैन लड़े थे। वैसे, तब वह उन्हें नहीं जानती थीं।

Credit: BCCL

साल 1986 के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और वे करीब आए।

Credit: BCCL

हालांकि, अंबानी परिवार टीना को बहू के रूप में नहीं चाहता था।

Credit: BCCL

यही वजह है कि प्रेशर के चलते अनिल ने तब उनसे दूरी बना ली थी।

Credit: BCCL

ऐसा कहते हैं कि छोटे अंबानी ने टीना से अपना रिश्ता तोड़ लिया था।

Credit: BCCL

बाद में यूएस में आए भूकंप के बाद उन दोनों की बात शुरू हुई थी।

Credit: BCCL

आगे चलकर दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए राजी हो गए थे।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​आखिरी मुगल बादशाह के वंशजों का हुआ था बुरा हाल, मांगनी पड़ी थी भीख

ऐसी और स्टोरीज देखें