Aug 5, 2023

देख लो, ये है वो जेल जहां चाभी भी मिल जाए तो भाग न पाएगा कैदी

अभिषेक गुप्ता

अंडमान और निकोबार की सेल्युलर जेल का नाम को आपने सुना होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वहां की जेल और इलाके को 'काला पानी की सजा' भी कहा जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

देश के स्वतंत्रता सेनानियों को कैद करने को इसे अंग्रेजों ने यूज किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह जेल आइलैंड (द्वीप) पर बनी हुई है और इसके चारों ओर समुंदर है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रोचक बात है कि वहां के सेल में से कैदी किसी भी सूरत में भाग नहीं सकता।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अगर कैदी को चाभी भी दे दी जाए तब भी वह वहां से न निकल पाएगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेजों ने तब इसके लिए खास प्रबंध किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने सेल्स (कोठरी) के दरवाजे पर कुंडी तो दी, पर लॉक न बनवाया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लॉक गेट से दूर है और आसानी से वहां कैदी का हाथ नहीं पहुंच सकता।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अगर जुगाड़ भी लगाया जाए तो अंदर से कोई लॉक का अंदाजा न लगा पाए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सेल के भीतर खाना देने के लिए दूसरे किनारे पर छोटी सी जगह दी गई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक सपने के बाद लालू ने छोड़ दिया था नॉन-वेज, खाने के साथ पकाने में भी हैं उस्ताद

ऐसी और स्टोरीज देखें