Feb 20, 2024
वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद रेल मंत्रालय का अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फोकस है
Credit: Canva/-Social-Media
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि देश में 50 और अमृत भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है
Credit: Canva/-Social-Media
अमृत भारत एक्सप्रेस गरीब रथ की तरह आम लोगों के लिए चलाई गई हैं, इसमें कोई भी AC कोच नहीं हैं
Credit: Canva/-Social-Media
इस ट्रेन में पुश-पुल तकनीक है, यानी आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है, ट्रेन में यात्रियों को झटके नहीं लगते हैं
Credit: Canva/-Social-Media
इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले दी गयी सुविधाओं के हिसाब से कम है
Credit: Canva/-Social-Media
ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट दिया है, वहीं यात्रियों को बॉटल होल्डर की भी सुविधा मुहैया कराई है
Credit: Canva/-Social-Media
ट्रेन में CCTV कैमरा से लेकर, मॉर्डन टॉयलेट सेंसर वाटर टैप की सुविधा एलईडी लाइट, सीसीटीवी भी है
Credit: canva/-social-media
हाल ही में दो अमृत भारत ट्रेनों लॉन्च हुईं एक अयोध्या से दरभंगा तक दूसरी ट्रेन मालदा से बेंगलुरु के बीच है
Credit: Canva/-Social-Media
ट्रेन का रंग केसरिया और ग्रे रखा है, कुल 22 कोच में से 12 सेकंड क्लास कोच और 8 जनरल क्लास कोच हैं
Credit: Canva/-Social-Media