Jul 20, 2024

इस 'महारानी' की खूबसूरती के अमिताभ बच्चन भी थे दीवाने

Ravi Vaish

जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी का शुमार दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में होता है

Credit: canva

गायत्री देवी की शादी जयपुर के राजा मानसिंह से हुई थी और वो जयपुर की तीसरी महारानी थीं

Credit: canva

वो मानसिंह से पहली बार पोलो ग्राउंड में मिली थीं जो उन्हें देखते ही प्यार का इजरार कर बैठे

Credit: canva

शादी के समय गायत्री देवी की 21 साल की थीं उनकी खूबसूरती देखने लायक थी

Credit: canva

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी महारानी गायत्री देवी के दीवाने थे

Credit: canva

बताते हैं कि महारानी गायत्री देवी की एक झलक पाने के लिए वो बेताब रहते थे

Credit: canva

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा था,'वो पोलो ग्राउंड पहुंचती जिन्हें देखने मैं वहां जाता था'

Credit: canva

अमिताभ ने महारानी गायत्री देवी को शिष्टता और सौंदर्य की प्रतिमूर्ति बताया था

Credit: canva

गायत्री देवी ने ही पहली मर्सिडीज बेंज W126 भारत में आयात करवाई थी

Credit: canva

वोग मैग्जीन उन्हें दुनिया की दस सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल कर चुकी है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: X पर भारत के किस नेता के कितने फॉलोअर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें