इस फल के खाने के बाद इमली भी लगने लगती है शहद जैसा मीठी

शिशुपाल कुमार

Aug 25, 2023

अनोखा फल

आपको सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन ये अनोखा फल खट्टी से खट्टी चीज़ को मीठे में बदल देता है

Credit: pixabay

क्या है नाम

इस फल को मिरेकल फ्रूट, मिरेकल बेरी के नाम से जाना जाता है

Credit: wikipedia

पौधे का नाम

मिरेकल फ्रूट के पौधे का नाम Synsepalum dulcificum है

Credit: pixabay

कहां होता है पैदा

मिरेकल फ्रूट का पौधा दक्षिण अफ्रीका के घाना में पाया जाता है

Credit: ayokutours

कब आया दुनिया के सामने

1968 में पहली बार ये फल दुनिया के सामने आया, बाद में इसकी टैबलेट्स बनाई जाने लगीं

Credit: GbiosFsaUac

क्या है खासियत

इस फल में मिराकुलिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है, इस प्रोटीन की खासियत यही है कि ये किसी भी स्वाद को बदलकर शहद जैसा मीठा कर देता है

Credit: pixabay

सबकुछ मीठा

आपने भले ही नींबू खाया हो या फिर इमली, इस फल को खाने के 60 मिनट के अंदर ये सब कुछ बहुत ही ज्यादा मीठा लगने लगता है

Credit: pixabay

ये है बड़ी मुश्किल

इस फल के साथ एक मुश्किल ये है कि ये काफी जल्दी खराब हो जाते हैं, इसे सब जगह उगाया भी नहीं जा सकता

Credit: GbiosFsaUac

बड़े काम की चीज

लोग इसका इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं क्योंकि इससे चीनी की मात्रा उनके भोजन में कम हो जाती है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रयान 3: येलो ही क्यों है विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर का कलर? जानिए साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें