Jul 29, 2023

PM उम्मीदवार बनने के बाद अटल जी को था इस बात का अफसोस

Alok Rao

3 बार रहे देश के PM

अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। पीएम के रूप में उन्होंने तीसरी बार 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया।

Credit: PTI

Check Breaking News

16 अगस्त 2018 को ली अंतिम सांस​

भारतीय राजनीति के इस कद्दावर व्यक्तित्व का निधन 16 अगस्त 2018 को एम्स में करीब पांच बजे हुआ। इनके निधन से राजनीति का एक युग समाप्त हो गया।

Credit: PTI

खुशी के साथ अफसोस भी था

अटल जी जब पहली बार भाजपा की तरफ से पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित हुए तो इन्हें इस बात की खुशी के साथ-साथ कुछ बातों के लिए अफसोस भी था।

Credit: PTI

कई मुद्दों पर बेबाकी से बोले

जनवरी 1996 में अटल जी ने पत्रकार राजीव शुक्ल को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति, अपनी पसंद-नापसंद, बाबरी विध्वंस के बारे में अपनी राय रखी।

Credit: PTI

'नमस्कार करने वाले ज्यादा हो गए'

पीएम उम्मीदवार बनने पर अटल जी ने कहा कि अब उन्हें जानने वाले और नमस्कार करने वाले लोग ज्यादा हो गए हैं। वह अब अपनी मनपसंद की दुकान और ढाबे पर नहीं जा सकते।

Credit: PTI

राजनीति में शत्रु नहीं होते

राजनीतिक स्पर्धा के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में हम एक दूसरे को शत्रु मानकर चलें यह ठीक नहीं है। राजनीति में प्रतिद्वंद्वी होते हैं राजनीतिक दुश्मन नहीं।

Credit: PTI

'मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता'

पीएम पद की अपनी उम्मीदवारी के बारे में अटल जी ने कहा कि पार्टी ने कुछ सोच समझकर मेरा नाम आगे बढ़ाया है, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

Credit: PTI

'मैं पूछकर मित्रता नहीं करता'

पीएम नरसिम्हा राव के साथ अपनी दोस्ती पर वाजपेयी ने कहा कि वह पार्टी से पूछकर दोस्तियां नहीं करते। मित्रता पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Credit: PTI

'तो क्या कांग्रेस को दोष दिया जाएगा'

बाबरी मस्जिद विध्वंस पर अटल जी ने कहा कि बाबरी गिरी यह भी सच है। यूपी में उस समय हमारी सरकार थी यह भी सच है लेकिन कांग्रेस की सरकार में इंदिरा गांधी की हत्या हो गई तो इसके लिए क्या कांग्रेस को दोष दिया जाएगा।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: इस मिसाइल से कांपते हैं भारत के दुश्मन, जानें इसकी ताकत

Find out More