Feb 15, 2024
एडीआर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय दलों को (20 हजार रुपये से अधिक के) 12,167 चंदों से कुल 850.438 करोड़ रुपये मिले हैं।
Credit: Social-Media
चंदा प्राप्त करने के मामले में 2022-23 में भारतीय जनता पार्टी की बल्ले-बल्ले हुई है। बीजेपी ने लगभग 720 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त करने की जानकारी दी है।
Credit: Social-Media
भाजपा ने 7,945 चंदों के माध्यम से 719.858 करोड़ रुपये और कांग्रेस ने 894 चंदों से 79.924 करोड़ रुपये हासिल होने की जानकारी दी है।
Credit: Social-Media
भाजपा को चार अन्य राष्ट्रीय दलों- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, और नेशनल पीपुल्स पार्टी को मिले कुल राशि से पांच गुना अधिक चंदा मिला है।
Credit: Social-Media
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय दलों को (20 हजार रुपये से अधिक के) 12,167 चंदों से कुल 850.438 करोड़ रुपये मिले हैं।
Credit: Social-Media
देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि उसे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला।
Credit: Social-Media
एडीआर ने यह भी बताया कि दिल्ली से राष्ट्रीय दलों को कुल 276.202 करोड़ रुपये, उसके बाद गुजरात से 160.509 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र से 96.273 करोड़ रुपये का चंदा मिला।
Credit: Social-Media
बीजेपी को प्राप्त चंदे की राशि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 614.626 करोड़ रुपये से 17.12 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 719.858 करोड़ रुपये हो गया।
Credit: Social-Media
वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कांग्रेस का चंदा 95.459 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 16.27 प्रतिशत की गिरावट से 79.924 करोड़ रुपये पर आ गया।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स