Dec 9, 2023
अंतरिक्ष में भारत का सूर्य मिशन लगातार एक के बाद सफलता हासिल कर रहा है
Credit: pti
भारत की सूर्ययान आदित्य एल1 ने अब सूर्य की ऐसी-ऐसी तस्वीरें निकलीं हैं कि हर कोई उसे देखकर हैरान है
Credit: isro
आदित्य एल 1 में लगे पोलेड ने 11 अलग-अलग रंगों में सूर्य की तस्वीर निकाली है
SUIT Payload ने पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य के करीब सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को सफलतापूर्वक कैप्चर किया है
इसरो ने कहा कि SUIT ने 200-400 एनएम तरंग दैर्ध्य रेंज में तस्वीरों को कैप्चर किया है
इन तस्वीरों से सूर्य के कई रहस्य के सुलझने की उम्मीद की जा रही है
Credit: pixabay
बता दें कि आदित्य एल1 को इसी साल 2 सितंबर को इसरो ने लॉन्च किया था
आदित्य एल1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी की दूरी पर जाकर सूर्य का अध्ययन करेगा
आदित्य एल 1 भारत का पहला सूर्य मिशन है, जिसे चंद्रयान3 के बाद लॉन्च किया गया था
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स