Oct 1, 2023

स्कूल में बोस बने थे AAP के राघव चड्ढा, बचपन में देखते थे ऐसा सपना

अभिषेक गुप्ता

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी (आप) के युवा और तेज-तर्रार नेता हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह इसके साथ ही देश के सबसे युवा राज्यसभा सांसद भी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें अरविंद केजरीवाल की कोर टीम और करीबियों में गिना जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, वह राजनीति के बजाय किसी और क्षेत्र में जाना चाहते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्कूल के दिनों में चड्ढा (नौ साल के) प्ले (नाटक) में सुभाष चंद्र बोस बने थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बचपन में वह भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखा करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, 2009 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे 2011 में उन्होंने सीए की पढ़ाई की। फिर बड़ी कंपनियों में काम किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साल 2012 में वह केजरीवाल की पार्टी से जुड़े और कोषाध्यक्ष बनाए गए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता शख्स, जिसने पैदा किए इतने बच्चे कि कोर्ट को लगाना पड़ गया बैन

ऐसी और स्टोरीज देखें