Dec 27, 2022

​जंगल में आदिवासियों के साथ इस भारतीय लड़की ने अकेले गुजारी रात​

किशोर जोशी

व्लॉगर है गरिमा

भारत की रहने वाली गरिमा एक व्लॉगर है जो अक्सर अपने घूमने-फिरने के वीडियो यूट्यूब के अळावा इंस्टाग्राम पर भी अपलोड करते रहती हैं।

Credit: Instagram

आदिवासियों के साथ अकेले रही

अफ्रीका के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा कर रही यूट्यूबर गरिमा ट्रैवल करते हुए उस आदिवासी समूह के पास जा पहुंची जो झाड़ियों और गुफाओं में रहते हैं। गरिमा ने इनके साथ एक रात गुजारी

Credit: Youtube-GrabWandering-With-Paint

हैडजबे जनजाति के लोगों से मिली गरिमा

जिन आदिवासियों के साथ गरिमा रही वो शहर से काफी अंदर जंगल का इलाका है जहां अफ्रीकी हैडजबे जनजाति के लोग रहते हैं।

Credit: Youtube-GrabWandering-With-Paint

मांसहारी होती है जनजाति

गरिमा बताती हैं कि हैडजबे जनजाति के लोग खुले आसमान के नीचे या गुफाओं में रहते हैं। मांस के अलावा ये लोग हरी सब्जियां भी खाते हैं।

Credit: Youtube-GrabWandering-With-Paint

चित्रकार भी है गरिमा

गरिमा यूट्यूबर होने के अलावा चित्रकार भी हैं और अक्सर अपनी पेंटिंग्स को सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहती हैं।

Credit: Instagram

देश-विदेश का करते रहती हैं भ्रमण

गरिमा भारत के अलावा विदेशों का भी भ्रमण करते रहती हैं और फिर उनके वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर डालती हैं।

Credit: Instagram-wanderingwithpaint

यूट्यूब पर 3 लाख सब्सक्राइबर्स

गरिमा के ‘Wandering With Paint’ यूट्यूब चैनल के करीब 3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं जबकि इंस्टाग्राम पर भी गरिमा के करीब 70 हजार फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram-wanderingwithpaint

बेबाक होकर रखती हैं अपनी बात

घूमने फिरने की शौकीन गरिमा बेबाक होकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती हैं और बोल्ड फोटोज भी शेयर करते रहती हैं।

Credit: Instagram-wanderingwithpaint

भारत के आदिवासी बहुल इलाकों में भी जा चुकी है गरिमा

गरिमा भारत के आदिवासी बहुत इलाकों में भी जा चुकी है और वहां के वीडियोज और फोटोज उनके सोशळ हैंडल्स पर मौजूद हैं।

Credit: Instagram-wanderingwithpaint

Thanks For Reading!

Next: विश्‍व की पहली किन्नर महामंडलेश्वर, बिग बॉस में तक आ चुकी हैं नजर