Aug 29, 2023
आदित्य एल-1 के साथ सात पेलोड भेजे जाएंगे। इनमें से चार पेलोड रिमोट सेंसिंग और तीन यथावस्थित प्रेक्षण करने वाले पेलोड हैं।
Credit: BCCL
विजिबल इमिशन लाइन कोरोनोग्राफ पेलोड सूरज की बाहरी सतह कोरोना का अध्ययन करेगा।
Credit: BCCL
सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलिस्कोप पेलोड फोटोस्फीयर एवं क्रोमोस्पीयर का अध्ययन एवं उनकी तस्वीरें लेगा।
Credit: BCCL
सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर पेलोड स्पेक्ट्रोमीटर का एक्स-रे करेगा।
Credit: BCCL
हाई एनर्जी एल1ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर पेलोड सूरज का अध्ययन करेगा।
Credit: BCCL
आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट पेलोड सौर पवन, कण और भारी आयन का स्टडी करेगा।
Credit: BCCL
प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य पेलोड सौर पवन, कण विश्लेषण इलेक्ट्रान और भारी आयन का अध्ययन करेगा।
Credit: BCCL
एडवांस्ड ट्राय-एक्सियल हाई रिजोल्यूशन डिजिटल मैग्नोमीटर पेलोड चुंबकीय क्षेत्र का स्टडी करेगा।
Credit: BCCL
इसरो का चंद्रयान-3 मिशन गत 23 अगस्त को सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से के करीब उतरा।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!