घोड़ों पर सवार होकर 50 दूल्हों ने एक साथ निकाली बारात!

किशोर जोशी

Dec 23, 2022

दूल्हे पहुंचे कलेक्टर ऑफिस

महाराष्ट्र के सोलापुर में 50 कुंवारे लड़के दूल्हे की पोशाक में घोड़ी पर चढ़कर और बैंड, बाजा, बारात के साथ बुधवार को कलेक्टर ऑफिस पहुँच गए।

Credit: ANI

इसलिए निकाली बारात

50 दूल्हों के इस पूरे जुलूस के आयोजन का मकसद स्थानीय संगठन ‘दुल्हन मोर्चा’ द्वारा स्त्री-पुरुष के बिगड़ते अनुपात के बारे में अधिकारियों को जागरूक करना था।

Credit: ANI

दूल्हों की अपनी चिंता

दूल्हे बने कुंवारों का कहना था कि योग्य अविवाहितों को वधू नहीं मिलने की वर्तमान स्थिति भी विषम स्त्री-पुरुष अनुपात के कारण है।

Credit: iStock

डीएम को सौंपा ज्ञापन

राज्य में स्त्री-पुरुष अनुपात में सुधार के लिए प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (PCPNDT) एक्ट को सख्ती से लागू करने की माँग को लेकर सभी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

Credit: ANI

नहीं मिल रही है दुल्हन

दरअसल सोलापुर सहित इसके नजदीक के जिलों के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में कुंवारों को दुल्हन नहीं मिल रही और और शादी के लिए इनकी उम्र निकली जा रही है।

Credit: ANI

बिगड़ते लिंगानुपात को लेकर चिंतित

ज्योति क्रांति परिषद के अध्यक्ष रमेश बारस्कर ने बताया, 'महाराष्ट्र में लिंगानुपात के असंतुलन को उजागर करने के लिए जुलूस का नाम 'दुल्हन मोर्चा' रखा गया था। '

Credit: ANI

शेरवानी पहनकर पहुंचे थे दूल्हे

शादी की माँग को लेकर पहुंचे कई दुल्हों ने शेरवानी तो कइयों ने कुर्ता-पायजामा पहना था और गले में तख्तियाँ भी लटकाई हुई थी।

Credit: iStock

20 साल से नहीं मिल रही है दुल्हन

मार्च में हिस्सा लेने वाले 40 वर्षीय एक शख्स ने बताया कि उनका परिवार लगभग 20 सालों से उनके लिए दुल्हन खोज रहा है, लेकिन लड़की नहीं मिल रही है।

Credit: iStock

बना रहे हैं अनूठी योजना

ये कुंवारे दूल्हे अब मुंबई में ऐसे कुंवारे लोगों के लिए एक राज्य-स्तरीय मोर्चा बनाने की योजना बना रहे हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Covid Omicron Variants: भारत में तेजी से फैल सकता है कोविड न्यू वैरियंट BF.7?

ऐसी और स्टोरीज देखें