Jul 29, 2023

शरद पवार की 'दगाबाजी' का कोई जवाब नहीं

Ayush Sinha

शरद पवार से डर रहा 'INDIA'

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायन्स (INDIA) के नेताओं को ये डर सता रहा है कि कहीं शरद पवार गठबंधन से बेवफाई न कर दें, ऐसा क्या हुआ?

Credit: PTI

पीएम मोदी के साथ होंगे पवार

शरद पवार आगामी 1 अगस्त को पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं। इस पर 'इंडिया' के कुछ नेताओं ने चिंता जाहिर की है।

Credit: PTI

इतिहास कहता है, डरना जरूरी है!

शरद पवार के सियासी इतिहास पर नजर डाली जाए तो ये समझना आसान हो जाएगा कि विपक्षी दलों के नेताओं का ये डर लाजमी है।

Credit: PTI

वसंत दादा पाटील को दिया गच्चा

साल 1978 में महाराष्ट्र की वसंत दादा पाटील सरकार में शरद पवार उद्योग मंत्री थे। पवार को सीएम पाटील ने दोपहर के भोजन पर बुलाया था।

Credit: PTI

'दादा, भूल चूक माफ कर देना..'

भोजन करने के बाद शरद पवार ने तत्कालीन महाराष्ट्र के सीएम वसंत दादा पाटील से कहा था 'तो दादा अब मैं चलता हूं, भूल चूक माफ कर देना'।

Credit: PTI

महाराष्ट्र के सबसे युवा सीएम बने

38 साल के शरद पवार ने अपने राजनीतिक गुरु यशवंत राव के इशारे 38 विधायकों को तोड़ दिया और तब वो महाराष्ट्र के सबसे युवा सीएम बने।

Credit: PTI

इंदिरा ने सिखाया पवार को सबक

1980 में इंदिरा गांधी जब केंद्र की सत्ता में दोबारा वापस लौटीं तो उन्होंने शरद पवार की सरकार को बर्खास्त कर दिया, 6 साल तक पवार कांग्रेस से दूर रहे।

Credit: PTI

राजीव गांधी से बढ़ाई नजदीकियां

राजीव गांधी से नजदीकी बनाकर 1986 में शरद पवार ने दोबारा कांग्रेस में वापसी कर ली, लेकिन 1998 में जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस की बागडोर संभाली तो उनका विदेशी मूल का उन्हें खटकने लगा.

Credit: PTI

सोनिया के विदेशी होने पर हुई चिढ़!

शरद पवार को सोनिया गांधी के नाम पर इतनी आपत्ति थी कि कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी का गठन कर दिया था। वो सोनिया को बाहरी बताते थे।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: PM उम्मीदवार बनने के बाद अटल जी को था इस बात का अफसोस