May 8, 2024

रहिए तैयार...देश में अगले महीने से दौड़ने वाली है प्राइवेट ट्रेन

Amit Mandal

पहली बार प्राइवेट ट्रेन दौड़ेगी

देश में पहली बार प्राइवेट ट्रेन दौड़ने जा रही है, इसकी शुरुआत केरल से होगी। केरल में पहली निजी तौर पर चलने वाली ट्रेन सेवा 4 जून को प्रसिद्ध शहर तिरुवनंतपुरम से शुरू हो रही है।

Credit: PTI

इन्हें मिला जिम्मा

इस अनूठी पहल में प्रिंसी वर्ल्ड ट्रैवल्स और एसआरएमपीआर (SRMPR) ग्लोबल रेलवे प्राइवेट लिमिटेड साथ मिलकर यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे।

Credit: PTI

किराए पर ली ट्रेन

एसआरएमपीआर ने केरल से पर्यटक सेवाएं चलाने के लिए रेलवे से एक ट्रेन किराए पर ली है। ट्रेन, स्टाफ और अन्य सुविधाएं एसआरएमपीआर प्रदान करेगी, जबकि टिकटिंग और मार्केटिंग जैसी सेवाएं प्रिंसी ट्रैवल्स द्वारा पूरी की जाएंगी।

Credit: PTI

गोवा या मुंबई पैकेज की कीमत

गोवा या मुंबई की यात्रा के लिए पैकेज की कीमत 13,999 रुपये से 18,825 रुपये के बीच हो सकती है।

Credit: PTI

​अयोध्या पैकेज की कीमत​

अयोध्या पैकेज की कीमत 30,550 रुपये से 37,150 रुपये के बीच है। यह पैकेज यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज में पवित्र मंदिरों और तीर्थ स्थलों को घूमने का मौका देगा।

Credit: PTI

डॉक्टर भी रहेंगे मौजूद

60 लोगों के ऑन-बोर्ड क्रू में मेडिकल विशेषज्ञ भी शामिल होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान रहे।

Credit: PTI

​ट्रेन के कोच और सुविधाएं​

निजी ट्रेन में 750 यात्री आराम से जा सकेंगे। इसमें 2 स्लीपर क्लास बोगियां, 11 तृतीय श्रेणी एसी कोच और 2 पॉश द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच होंगे।

Credit: PTI

​10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए छूट​

10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा मुफ्त होगी, और 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को टिकट की कीमत पर 50% की छूट मिलेगी।

Credit: PTI

​12 ट्रेन चलाने की योजना

केरल से लगभग 12 ट्रेनों को संचालित करने की योजना पर काम चल रहा है। एक बार शुरुआती तीन रूट गति पकड़ लेंगे, तो नए रूट शुरू किए जाएंगे।

Credit: PTI

स्टेशनों की सूची

निजी ट्रेन से केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से यात्रा की जा सकती है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये शख्स हैं भारतीय रेलवे के 'पिता', किया था ये अनूठा काम!

ऐसी और स्टोरीज देखें