Dec 12, 2022

Cancer के इलाज में गंजे हो गए थे Yuvraj Singh, ऐसे किया Transformation

Medha Chawla

मना रहे हैं बर्थडे

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अलराउंडर युवराज सिंह 12 दिसंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। युवराज सिंह साल 2011 विश्वकप टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

Credit: instagram

कैंसर का ट्यूमर डिटेक्ट

युवराज सिंह साल 2011 विश्वकप के दौरान कैंसर से पीड़ित थे। उनके फेफड़े में कैंसर का ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था।

Credit: instagram

सचिन तेंदुलकर को था पता

युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी टीम से केवल सचिन तेंदुलकर को ही इसके बारे में बताया था।

Credit: instagram

क्रिकेट में कर पाएंगे वापसी

युवराज सिंह का ट्रीटमेंट कर चुके डॉक्टर नितेश रोहतगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें युवराज के कैंसर के बारे में पता चला तो लगा नहीं कि वह कभी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

Credit: instagram

न ही शिकन, न ही चिंता

डॉ. नितेश के मुताबिक युवराज सिंह के चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं थी। न ही उन्हें कोई चिंता थी। ट्रीटमेंट के दौरान उनके सारे बाल झड़ गए थे।

Credit: instagram

नहीं देखा रोते हुए

डॉ. नितेश बताते हैं कि उन्होंने युवराज सिंह को कभी भी रोते हुए या फिर मायूस होते हुए नहीं देखा था।

Credit: instagram

देखते थे कॉमेडी शो

डॉ. नितेश के मुताबिक ट्रीटमेंट के दौरान वह टीवी पर कॉमेडी शो देखते या फिर टेबल टेनिस खेलते थे।

Credit: instagram

करियर के शीर्ष पर थे युवराज

युवराज सिंह ने कहा था कि मैं जब अपने करियर के शीर्ष पर था तब उन्हें ये बीमारी हुई थी।

Credit: instagram

परिवार, फैंस ने की मदद

युवराज के मुताबिक कैंसर से जंग जीतने में परिवार, फैंस ने मदद की थी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: VICKY KAUSHAL का फिटनेस प्लान, वर्कआउट देख KATRINA भी हैरान