Oct 17, 2023

​दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी, बीमारियों को करती है कोसो दूर​

नीलाक्ष सिंह

​सब्जी खाने के ढेरों फायदे​

हम यहां ऐसी सब्जी की बात कर रहे हैं, जो बेहद फायदेमंद व ताकतवर है। शायद ही इसके जैसी खासियत दूसरी सब्जी में हो।

Credit: canva

IND VS BAN LIVE SCORE

​सीडीसी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा​

सीडीसी यानी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, वाटरक्रेस के सेवन से कई गंभीर बीमारियों के जोखिम से बचा जा सकता है।

Credit: canva

​कैसे तैयार हुई रिपोर्ट​

सीडीसी ने फलों और सब्जियों में मौजूद विटामिन और मिनरल्स के आधार पर एक लिस्ट तैयार की, जिसमें पता चला कि वॉटरक्रेस (Watercress) इस धरती की सबसे ताकतवर सब्जी है।

Credit: canva

​क्या है वॉटरक्रेस​

वॉटरक्रेस को कई जगहों पर जलकुंभी के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधे झरने या तालाब में उगते हैं। यह एशिया और यूरोप महादेश में सबसे ज्यादा पाया जाता है।

Credit: canva

​सीडीसी की लिस्ट में टॉप पर​

लेकिन जलकुंभी में मौजूद गुणों और सेहत पर इसके फायदों को देखते हुए सीडीसी ने इसे अपनी लिस्ट में पहला स्थान दिया है।

Credit: canva

​वॉटरक्रेस का हिंदी नाम​

रिपोर्ट के अनुसार, जलकुंभी में बीटा कैरोटीन एंटीऑक्‍सीडेंट समेत कई और असरदार एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन पाए जाते हैं।

Credit: canva

​वॉटरक्रेस के गुण​

इसमें विटामिन A, विटामिन C और विटामिन K की प्रचुर मात्रा होती है। इसके अलावा जलकुंभी में मैंगनीज, सोडियम, फॉलेट कैल्शियम, थियामिन आदि की भी अच्छी मात्रा होती है।

Credit: canva

​कई तरह से है फायदेमंद​

इतने गुणों से भरपूर होने की वजह से, यह शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है। यह कैंसर के खतरे को कम करती है, शरीर पर फ्री रेडिकल्‍स के असर को कम करती है, जिससे बॉडी सेल्‍स डैमेज नहीं होते।

Credit: canva

​सबसे ताकतवर सब्जी​

यह दिल को स्वस्थ रख सकती है, हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकती है। यह कोलेजन नाम का प्रोटीन बढ़ाती है, जो हड्डियों को मजबूत, त्वचा को सुंदर, बालों को मुलायम और मांसपेशियों को ताकतवर बनाने में मददगार है।

Credit: canva

​बीमारियों से रखती है दूर​

यह वजन को कम करने के अलावा हाइपरग्लेसेमिया, आर्थराइटिस, ब्रोंकाइटिस, डाययूरिसिस, ओडोन्टोलॉजी के खतरे को कम करती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गले की खराश झट से होगी दूर, ये हैं रामबाण घरेलू उपाय