मटके का सादा नहीं ऐसा खास पानी पीते हैं विराट कोहली, हजारों खर्च कर मिलते हैं इतने फायदे

Mar 22, 2024

अवनि बागरोला

किंग कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम तो RCB के सुपरस्टार विराट कोहली अक्सर ही अपने खेल से सबको दीवाना बना देते हैं। विराट का खेल ही नहीं उनकी फिटनेस देखकर भी लोग कायल हो ही जाते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Dubai Package

गजब ट्रांसफॉर्मेशन

35 साल की उम्र में विराट कोहली बहुत ही बेहतरीन शेप में हैं और उन्होने फिट रहने के लिए बढ़िया ट्रांसफॉर्मेशन किया है।

Credit: Instagram

Friday Morning Wishes

कैसे हुए फिट

फिजिक मेन्टेन करने के लिए विराट ने डाइट से लेकर लाइफस्टाइल तक में बड़े बड़े बदलाव किए हैं।

Credit: Instagram

Sleep Quality Improve

पानी है खास

विराट की डाइट में बहुत सी हेल्दी चीजें होती हैं। हालांकि खाने के साथ उनका खास तरह का पानी उनकी फिटनेस में बड़ा रोल निभाता है।

Credit: Instagram

काले पानी का कमाल

विराट कोहली की फिटनेस के पीछे उनका खास काला पानी शामिल है। जिसकी कीमत हजारों में होती है।

Credit: Instagram

ज्यादा pH का पानी

विराट खास ब्लैक वॉटर या अल्कलाइन वॉटर पीते हैं। जिसका pH ज्यादा होता और ये सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है।

Credit: Instagram

फायदे हैं बहुत

अल्कलाइन पानी पीने से मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है, यूरीन में स्टोन्स नहीं होते, स्किन की दिक्कतों से राहत मिलती है।

Credit: Instagram

दुनिया का बेस्ट पानी

विराट कोहली समेत मलाइका अरोडा. श्री श्री रविशंकर, गौरी खान, उर्वशी रौतेला जैसे सितारे यही पानी पीते हैं। जिसे दुनिया का सबसे बेस्ट पानी माना जाता है।

Credit: Instagram

कैसे बनता है

वैसे तो अल्कलाइन पानी को घर पर बनाया जा सकता है या खरीदा जा सकता है। लेकिन नेचुरल काला पानी झरनों और पत्थरों से टकराकर मिलता है, जिसमें बहुत मिनरल्स होते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है बुलेटप्रूफ कॉफी, जिसे पीकर भूमि पेडनेकर ने घटाया 35 किलो वजन

ऐसी और स्टोरीज देखें