मिर्ची क्यों होती है इतनी तीखी

ललित राय

Nov 22, 2022

तीखेपन के लिए कैप्साइसिन जिम्मेदार

कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड बीज वाले हिस्सा में होता है। यह कंपाउंड ही मिर्च के तीखेपन के लिए जिम्मेदार होता है। इसकी वजह से मिर्च की तासीर गरम होती है।

Credit: BCCL

जीभ और त्वचा पर असर

कैप्साइसिन, जीभ और त्‍वचा पर पाई जाने वाली नसों पर असर डालता है और उसकी वजह से करता है। इससे जलन और गर्मी का अहसास होता है।

Credit: BCCL

SHU में मापा जाता है तीखापन

कोई भी मिर्च कितनी तीखी है और उसका तीखापन SHU (स्‍काविले हीट यूनिट्स) से मापा जाता है। ये तीखापन मापने की इकाई है।

Credit: BCCL

तीखापन मापने का तरीका बदला

हयूमन पैनल की जगह हाइ्र प्रेशर लिक्‍वड क्रोमाटोग्राफी मशीन के जरिए से मिर्च के तीखेपन को मापा जाता है।

Credit: BCCL

कैरेलीना रीपर सबसे तीखी मिर्च

फिलहाल दुनिया का सबसे तीखी मिर्च कैरेलीना रीपर है। इस मिर्च में 15 से 22 लाख स्‍काविले हीट यूनिट्स होती है।

Credit: BCCL

भारत की यह मिर्च है तीखी

2011 तक भारत की भूत जालोकिया मिर्च सबसे तीखी होती थी। लेकिन तीखेपन के मामले में अब यह सातवें स्थान पर है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना मेडिसिन के ऐसे बढ़ाएं यौन क्षमता

ऐसी और स्टोरीज देखें