​इन लोगों को नहीं पीना चाहिए दूध

Vineet.2 Vineet.2

Apr 2, 2024

​दूध से एलर्जी होने पर

बहुत से लोगों में समय के साथ दूध से एलर्जी विकसित होने लगती है, ऐसे लोग दूध पीने के बाद त्वचा पर चकत्ते, एलर्जी, उल्टी और पाचन संबंधी समस्याएं नोटिस करते हैं। दूध पीने के बाद अगर इस तरह की समस्याएं नोटिस हों, तो दूध पीना बंद कर दें।

Credit: freepik

सूजन होने पर

अगर किसी व्यक्ति के शरीर में पहले से सूजन है, तो ऐसे में दूध पीने से उसकी सूजन बढञ सकती है। दूध पीने से बहुत से लोगों में सूजन बढ़ने और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं।

Credit: freepik

​महिलाएं

जो महिलाएं पहले से हार्मोनल असंतुलन के कारण पीसीओस जैसी स्थितियों से जूझ रही हैं, उन्हें दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे सूजन बढ़ती है और हार्मोन्स का संतुलन भी बदतर होता है।

Credit: freepik

​पाचन संबंधी समस्याएं

जिन लोगों को पहले से अपच, एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग आदि की समस्या है, दूध पीने से उनके लक्षण गंभीर हो सकते हैं। क्योंकि यह पचने में भारी होता है और पेट संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकता है।

Credit: freepik

लिवर रोग

जिन लोगों को लिवर से जुड़ी परेशानियां रहती हैं जैसे फैटी लिवर और लिवर सोरोसिस आदि, ऐसे लोगों को बहुत फैट फाला दूध पीने से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे लोगों के लिए स्किम्ड मिल्क बेस्ट होता है। सामान्य या फुल फैट दूध पीने से लिवर से जुड़ी स्थितयां गंभीर हो सकती हैं।

Credit: freepik

​क्या सभी के लिए नकुसानदेह है दूध?

दूध एक पोषण से भरपूर ड्रिंक है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसे पीने से शरीर मजबूत बनता है और कई फायदे मिलते हैं। सामान्य लोग बिना किसी संकोच के दूध पी सकते हैं। यह सलाह दी जाती है कि कम फैट वाला दूध पीना चाहिए। ज्यादा चर्बी वाला दूध सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

Credit: freepik

​क्या रात में दूध नहीं पीना चाहिए?

ऐसा नहीं है कि रात में दूध नहीं पीना चाहिए। बस हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए, कि बहुत ज्यादा रात आप न करें। इसके अलावा, कोशिश करें हल्का गुनगुना दूध ही पिएं। बहुत ज्यादा गर्म पीने से बचें।

Credit: freepik

​दूध पीने का सही समय क्या है?

दूध का सेवन सुबह नाश्ते के समय और रात में सोने से पहले किया जा सकता है। हालांकि, इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि भोजन और दूध के बीच में 1.30 घंटे का गैप जरूर हो। भोजन के तुरंत बाद या पहले दूध पीने से बचें।

Credit: freepik

​गाय का दूध पिएं या भैंस का?

जिन लोगों को दूध पचाने में दिक्कत होती है, उनके लिए गाय का दूध ज्यादा अच्छा विकल्प है। हालांकि, पोषण के लिहाज से दोनों में कुछ खास अंतर नहीं होता है। दोनों में से किसी का भी सेवन किया जा सकता है।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 73 की उम्र में भी रजनीकांत इस डाइट से रहते हैं फिट, खुद बताया फिटनेस का सीक्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें