गर्मियों में इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए लस्सी

Vineet.2 Vineet.2

Apr 13, 2024

​दही से एलर्जी होने पर

जिन लोगों को दूध और इससे बने उत्पादों से एलर्जी है, उन्हें दही से बनी लस्सी पीने से त्वचा में एलर्जी, चकत्ते आदि जैसी स्थितियां हो सकती हैं।

Credit: freepik

​शुगर के मरीज

लस्सी में मिठास के लिए चीनी, गुड़, शहद आदि का प्रयोग किया जाता है। मीठी लस्सी शुगर बढ़ा सकती है।

Credit: freepik

​सर्दी और छाती में जकड़न

सर्दी-जुकाम और छाती में बलगम की वजह से जकड़न होने पर दही खाने से बचें। इससे आपके लक्षण गंभीर हो सकते हैं।

Credit: freepik

​गले में खराश होने पर

जिन लोगों को गले में खराश, दर्द और खांसी की समस्या है, लस्सी पीने से उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

Credit: freepik

​मोटापे से पीड़ित लोग

चीनी से भरपूर लस्सी कैलोरी में हाई होती है, इसे पीने से व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है।

Credit: freepik

​जोड़ों में दर्द की समस्या में

जिन लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, उन्हें भी इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

Credit: freepik

​सभी लिए नहीं नुकसानदेह

अगर आपको इस तरह की समस्याएं नहीं है, बिना किसी संकोच के लस्सी का मजा ले सकते हैं।

Credit: freepik

​गर्मी में पीने के हैं कई फायदे

गर्मियों में लस्सी पीने से शरीर ठंडा और रिलैक्स रहता है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त और शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करती है।

Credit: freepik

अधिक न करें सेवन

दिन में 1-2 गिलास लस्सी का सेवन ठीक है, लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचें। कोशिश करें कि मीठा बहुत कम रखें।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोटी और चपाती में क्या है अंतर, कौन सी ज्यादा हेल्दी

ऐसी और स्टोरीज देखें