ब्लड प्रेशर में कौन सा नमक खाना चाहिए?

Vineet.2 Vineet.2

May 3, 2024

​बीपी में क्यों न खाएं अधिक नमक

नमक में सोडियम होता है। सोडियम का अधिक सेवन ब्लड प्रेशर को अचानक बढ़ाने में योगदान देता है।

Credit: Freepik

Watermelon Vs Muskmelon

​क्या सफेद नमक हानिकारक होता है

ऐसा नहीं है कि सफेद नामक हानिकारक होता है, लेकिन इसमें सोडियम की मात्रा अधिक होती है, जो कुछ लोगों को नुकसान पुहंचा सकती है।

Credit: Freepik

​एक चम्मच नमक में कितना सोडियम होता है

ऐसा माना जाता है कि एक चम्मच नमक लगभग 1,200 मिलीग्राम सोडियम तक देता है।

Credit: Freepik

​क्या ज्यादा नमक खाने से दिल की बीमारी होती है?

अगर आप लगातार अधिक नमक खा रहे हैं, तो इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

Credit: Freepik

​बीपी रोगियों के लिए कितना नमक है सेफ

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें दिन में 1,500-2,000 मिलीग्राम से अधिक नमक नहीं खाना चाहिए।

Credit: Freepik

​बीपी रोगियों को कौन सा नमक खाना चाहिए?

हाई ब्लड रोगियों के लिए सफेद नमक की तुलना में सेंधा नमक अधिक लाभकारी हो सकता है। इसमें कुछ जरूरी मिनरल्स भी होते हैं।

Credit: Freepik

​रेगुलर इनटेक के लिए भी है बेहतर

सामान्य लोग भी सफेद नमक के बजाए सेंधा नमक डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Credit: Freepik

​क्या सेंधा नमक पूरी तरह सेफ है?

इस नमक में भी सोडियम की मात्रा काफी होती है। इसका सेवन भी सीमित मात्रा में ही करें। अधिक मात्रा में ये भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

Credit: Freepik

​बाहर का खाना से बचें

जंक और प्रोसेस्ड फूड्स, पैकेज्ड फूड्स, चिप्स-नमकीन आदि में नमक काफी अधिक होता है, ब्लड प्रेशर रोगी इनसे दूरी बनाएं।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का रस

ऐसी और स्टोरीज देखें