ये है ड्राई फ्रूट्स का राजा, कुछ दिन खाने पर ही दिमाग करेगा कंप्यूटर जैसा तेज

Aug 15, 2023

मेधा चावला

ड्राई फ्रूट्स फायदे

ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं। इनमें मैक्रो और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स भरपूर होते हैं।

Credit: canva

कौन है राजा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स का राजा किसे कहा जाता है। बेशक ये नाम इसे इसके गुणों के चलते ही मिला है।

Credit: canva

Almond benefits in Pregnancy

बादाम है नाम

ड्राई फ्रूट्स का राजा बादाम को कहा जाता है। ये एक पावरफुल नट है जो कि एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है।

Credit: canva

ब्रेन को पावर

स्टडीज के अनुसार अगर आप बादाम को छह महीने तक खाते हैं तो ये दिमाग को तेज बनाता है। आपको अपनी मेमोरी में भी फर्क महसूस होगा।

Credit: canva

दिल के लिए

मोनो और पॉली अनसेचुरेटेड फैटी एसिड (एमयूएफए और पीयूएफए) की वजह से बादाम दिल की सेहत के लिए बेहतर फूड माना जाता है।

Credit: canva

मिनरल्स का खजाना

खनिज और विटामिन जैसे तांबा, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फ़ॉस्फोरस, जस्ता, पोटेशियम, लौह की मौजूदगी बादाम को सुपर फूड का दर्जा देती है।

Credit: canva

डायबिटीज कंट्रोल

ब्लड में ग्लूकोज के स्तर को सुधारने में बादाम काफी मददगार रहता है। रिसर्च ने साबित किया है कि 12 हफ्तों तक लगातार बादाम खाना शुगर मरीजों पर पॉजिटिव असर डालता है।

Credit: canva

प्रेग्नेंट लेडीज के लिए

बादाम में फोलिक एसिड पूरी मात्रा में होता है। इस वजह से गर्भ में पल रहे शिशु को बहुत फायदा पहुंचाता है और अच्छी ग्रोथ में मदद करता है।

Credit: canva

भिगोकर खाएं

बादाम के छिलके कई पोषक तत्वों को सोखने नहीं देते। यही वजह है कि बादाम को रात भर पानी में भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है पृथ्वी पर उगने वाला पहला फल, खाते ही मसल्स आ जाएंगी बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें