पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर क्या है?

प्रणव मिश्र

Apr 29, 2023

​कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। विभिन्न प्रकार के कैंसर होते हैं।

Credit: iStock

​कैंसर प्रकार

कैंसर चाहे किसी भी प्रकार का हो, अगर इसका पता पहली स्टेज में चल जाए तो मरीज को इलाज के जरिए राहत मिल सकती है।

Credit: iStock

प्रोस्टेट कैंसर​

कुछ प्रकार के कैंसर केवल पुरुषों में ही होते हैं। प्रोस्टेट कैंसर उनमें से एक है। यह कैंसर आमतौर पर वृद्धावस्था में होता है।

Credit: iStock

​पुरुषों में कैंसर​

प्रोस्टेट कैंसर, पुरुषों में कैंसर का दूसरा सबसे आम कारण है, दुनिया भर में पुरुषों में कैंसर से होने वाली मौत का छठा प्रमुख कारण है।

Credit: iStock

​उम्र के साथ प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा तेजी से बढ़ता है।

Credit: iStock

सभी प्रोस्टेट कैंसर रोगियों में से लगभग 70 प्रतिशत 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष रोगी हैं।

Credit: iStock

​कैंसर का पारिवारिक इतिहास​

40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों का एन्युअल सीरम पीएसए मूल्यांकन होना चाहिए यदि उनके पास प्रोस्टेट कैंसर का पारिवारिक इतिहास है।

Credit: iStock

​​पीएसए डेंसिटी जैसे टेस्ट​

फ्री PSA, पीएस वेलोसिटी और पीएसए डेंसिटी जैसे टेस्ट तब किए जाते हैं जब एंटीबायोटिक्स लेने के बावजूद PSA बढ़ जाता है

Credit: iStock

कैंसर के संकेत

यदि कैंसर के संकेत हैं तो ट्रांसरेक्टल अल्ट्रासाउंड या TRUS बायोप्सी की सलाह दी जाती है। यह एक डायग्नोस्टिक तकनीक है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिटनेस मंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें