Apr 25, 2024

पान खाने के बाद भूल कर भी इन चीजों को ना लगाएं हाथ, पड़ जाएगा पछताना

Suneet Singh

पान के औषधीय गुण

पान के पत्तों में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं। ये हमारी सेहत को कई तरह से फायदा भी पहुंचाता है।

Credit: Pexels

पान खाने के बाद क्या ना खाएं

पान के सेवन से हमें फायदा तो मिलता है, लेकिन कुछ चीजें हैं जो पान खाने के बाद कभी नहीं खानी या पीनी चाहिए।

Credit: Pexels

दूध

पान खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए। इससे दांत खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

Credit: Pexels

दवा

पान खाने के तुरंत बाद किसी भी तरह की कोई दवा ना खाएं। डॉक्टर्स ऐसा करने से साफ मना करते हैं।

Credit: Pexels

जूस

पान खाने के बाद जूस पीने से बचें। पान के बाद जूस आपकी ओरल हेल्थ का कबाड़ा कर सकती है।

Credit: Pexels

मसालेदार

आयुर्वेद के मुताबिक पान खाने के बाद हमें मसालेदार चीजों से बचना चाहिए। दरअसल ये पाचन संबंधी समस्या को बढ़ा सकते हैं।

Credit: Pexels

ठंडा पानी

पान खाने के बाद ठंडा पानी बिल्कुल ना पिएं। दरअसल पान की तासीर ठंडी होती है। उसके बाद ठंडा पानी पीने से सीने में ठंड लग सकती है। इससे अल्सर का भी खतरा बढ़ता है।

Credit: Pexels

पान का चलन

बता दें कि पान का सेवन सदियों से होता चला आ रहा है। लोग इसे शुभ अवसरों पर भी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Pexels

पान की वैरायटी

पान की सबसे बेहतरीन वैरयाटी का उत्पादन भारत में ही होता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: IPL फील्ड पर ऐसे सबकी धज्जियां उड़ा रहें ऋषभ पंत, डाइट में लेते हैं ऐसी ऐसी चीजें

Find out More