गाय-भैंस नहीं इस सस्ती चीज से बनता है गरीबों का दूध, फायदे जान अमीर भी लाएंगे केतली भर

May 6, 2024

अवनि बागरोला

दूध पीने के फायदे

बच्चों से लेकर बुढ़ों तक के लिए दूध पीना बहुत फायदेमंद होता है, कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स दूध शरीर को हेल्दी रखता है।

Credit: Canva

Saas-Bahu serial se kya seekhe?

महंगा है दूध

हालांकि गाय, भैंस तो बकरी सभी का दूध इन दिनों काफी महंगा हो गया है। ऐसे में हर किसी के लिए दूध का पोषण ग्रहण कर पाना मुश्किल है।

Credit: Canva

Chach Vs Lassi Benefits

गरीबों का दूध

दूध वाले पोषण के लिए गरीबों का दूध कहलाने वाली ये ड्रिंक एकदम ही जबरदस्त हो सकती है। जो सस्ती होने के साथ बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

Credit: Canva

किसे कहते हैं गरीबों का दूध

ऐसे में गरीबों का दूध माना जाने वाला रागी दूध या रागी मॉल्ट बेहतरीन ऑप्शन है।

Credit: Canva

बहुत हैं फायदे

रागी का दूध सेहत के लिए बेहतरीन होता है, हाई प्रोटीन और कैल्शियम वाला ये दूध आप घर पर ही बना सकते हैं।

Credit: Canva

इन बीमारियों की छुट्टी

रागी माल्ट या दूध पीने से कोलेस्ट्रॉल, वेट लॉस, एनिमिया, कैल्शियम की कमी आदि दूर करने में सहायक है।

Credit: Canva

कैसे बनाएं

आप घर पर रागी को अच्छे से धो लें और उसमें बादाम.. नारियल आदि तो पानी डालकर 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। फिर इसे मिक्सर में पीस लें। फिर सारा पानी सोख लें और आपका दूध तैयार है।​

Credit: Canva

पाउडर बनाएं

आप इसका पाउडर भी तैयार कर सकते हैं। गर्मियों में ऐसा दूध पीना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

Credit: Canva

रागी का दलिया

रागी माल्ट को आप दलिया के रूप में हेल्दी ब्रेकफास्ट जैसे भी खा सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हरी रंग की सब्जी है पीएम मोदी की फेवरेट, फायदे सुन आप भी डाइट में करेंगे शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें