Jan 14, 2023

जानिए क्या होती है इनकॉन्टिनेंस बीमारी, बार-बार आती है टॉयलेट

Medha Chawla

एयर इंडिया केस में नया मोड़

एयर इंडिया यूरिन केस में नया मोड़ आया है। आरोपी संजय मिश्रा के वकील ने कोर्ट में कहा है कि महिल ने कपड़ों में खुद टॉयलेट की है। वकील के मुताबिक उन्हें इन्कॉन्टिनेंस नाम की बीमारी थी।

Credit: istock

नहीं कंट्रोल हो पाती यूरिन

इन्कॉन्टिनेंस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें ब्लैडर यूरिन को देर तक होल्ड करने की हालत में नहीं होता है। ऐसे में मरीज यूरिन को कंट्रोल नहीं कर पाता है।

Credit: istock

बार-बार जाना पड़ता है टॉयलेट

इन्कॉन्टिनेंस बीमारी में मरीज को बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है। इस बीमारी को ब्लैडर लीकेज भी कहा जाता है।

Credit: istock

खांसते-छिंकते समय यूरिन पास करना

इन्कॉन्टिनेंस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में खांसते और छिंकते समय भी यूरिन पास हो जाना।

Credit: iStock

महसूस होती है परेशानी

इन्कॉन्टनेंस बीमारी में यूरिन पास होने में परेशानी महसूस होती है।

Credit: istock

प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादा परेशानी

इन्कॉन्टनेंस बीमारी प्रेग्नेंट महिलाओं में ज्यादा होती है। प्रेग्नेंसी में पेल्विक मसल्स कमजोर हो जाती है।

Credit: istock

पुरुषों में ज्यादा होती बीमारी

इन्कॉन्टनेंस बीमारी पुरुषों में बुढ़ापे में ज्यादा होती है। उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट का साइज बढ़ जाता है

Credit: istock

जरूर लें हाई फाइबर डाइट

इन्कॉन्टनेंस बीमारी से जूझ रहे लोग शराब से दूर रहे। साथ ही हाई फाइबर डाइट जरूर लें।

Credit: istock

बताने में हिचकिचाए नहीं

इन्कॉन्टनेंस बीमारी को बताने में हिचकिचाए न और समय रहते इसकी जांच कराएं। तभी इलाज संभव होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शादीशुदा पुरुषों के लिए रामबाण है अदरक, जानें बाकी फायदे