Jan 14, 2023
एयर इंडिया यूरिन केस में नया मोड़ आया है। आरोपी संजय मिश्रा के वकील ने कोर्ट में कहा है कि महिल ने कपड़ों में खुद टॉयलेट की है। वकील के मुताबिक उन्हें इन्कॉन्टिनेंस नाम की बीमारी थी।
Credit: istock
इन्कॉन्टिनेंस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें ब्लैडर यूरिन को देर तक होल्ड करने की हालत में नहीं होता है। ऐसे में मरीज यूरिन को कंट्रोल नहीं कर पाता है।
Credit: istock
इन्कॉन्टिनेंस बीमारी में मरीज को बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है। इस बीमारी को ब्लैडर लीकेज भी कहा जाता है।
Credit: istock
इन्कॉन्टिनेंस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में खांसते और छिंकते समय भी यूरिन पास हो जाना।
Credit: iStock
इन्कॉन्टनेंस बीमारी में यूरिन पास होने में परेशानी महसूस होती है।
Credit: istock
इन्कॉन्टनेंस बीमारी प्रेग्नेंट महिलाओं में ज्यादा होती है। प्रेग्नेंसी में पेल्विक मसल्स कमजोर हो जाती है।
Credit: istock
इन्कॉन्टनेंस बीमारी पुरुषों में बुढ़ापे में ज्यादा होती है। उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट का साइज बढ़ जाता है
Credit: istock
इन्कॉन्टनेंस बीमारी से जूझ रहे लोग शराब से दूर रहे। साथ ही हाई फाइबर डाइट जरूर लें।
Credit: istock
इन्कॉन्टनेंस बीमारी को बताने में हिचकिचाए न और समय रहते इसकी जांच कराएं। तभी इलाज संभव होगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More