Mar 18, 2023
BY: Aditya Singhछोटी मोटी चोट लग जाने पर या खरोंच आ जाने पर हम तुरंत बैंडेज लगाते हैं।
Credit: Istock
यह घाव को सुखाने व दर्द से थोड़ा राहत दिलाने में कारगार होता है।
Credit: Istock
वहीं हाल ही में वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक बैंडेज की खोज की है, यह अन्य बैंडेज की तुलना में 30 प्रतिशत तेजी से घाव को ठीक करता है।
Credit: Istock
इस बैंडेज की खास बात यह है कि, ये एक तरह का स्मार्ड बैंडेज है। (प्रतीकात्मक चित्र)
Credit: Istock
घाव के भर जाने पर इसका मुख्य हिस्सा स्किन में घुल जाता है।
Credit: Istock
अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट की मानें तो यह अन्य बैंडेज की तुलना में फ्लेक्सिबल है।
Credit: Istock
इसमें इलेक्ट्रोड्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें सेंसर्स भी लगाए हुए हैं, जो तेजी से घाव भरने में मदद करता है।
Credit: iStock
शोधकर्ताओं की मानें तो ये बैंडज जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।
Credit: Istock
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैज्ञानिक इस बैंडेज का ट्रायल डायबिटीक अलसर के मरीजों पर करने की तैयारी में हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स