Feb 20, 2024

जुड़वा बच्चों की डिलीवरी के बाद रुबीना ने 2 महीने में घटाया इतना किलो वजन, दिए टिप्स

Srishti

मां बनीं रुबीना

रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी खूब एंजॉय कर रही हैं। 36 की उम्र में एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है।

Credit: instagram

रुबीना का ट्रांसफॉर्मेशन ​

डिलीवरी के बाद रुबीना ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को इंप्रेस कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो 10 किलो वजन घटा चुकी हैं।

Credit: instagram

डायबिटीज के लक्षण

ऐसे कम किया वजन

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का सीक्रेट भी शेयर किया है। रुबीना ने कहा कि डिलीवरी से 10वें दिन ही उन्होंने योग शुरू कर दिया था। फिर 15वें दिन से उन्होंने जिम जाने की शुरुआत की। 33वें दिन वो Pilates ज्वॉइन कर चुकी थीं।

Credit: instagram

36वें दिन हैंडस्टैंड

रुबीना ने आगे बताया कि सर्जरी के 36वें दिन मैंने अपना पहला हैंडस्टैंड ट्राई किया था। एक्ट्रेस पहले ही अपना 10 किलो वजन कम कर चुकी हैं और अभी 6 किलो वेट लूज करना बाकी है।

Credit: instagram

Places to Visit in Summer

होती थी परेशानी

रुबीना अपने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहती थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ट्विन्स बेबीज कैरी कर रही थईं, जिससे उन्हें रोजाना कई तरह की परेशानी भी होती थी।

Credit: instagram

​ पोस्टपार्टम पीरियड ​

डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम पीरियड को लेकर रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पोस्टपार्टम सिस्टम्स 90 प्रतिशत महिलाओं पर निगेटिव असर करता है।

Credit: instagram

रुबीना ने दिए टिप्स

महिलाओं को हेयरफॉल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं होती हैं। इस दौरान महिलाओं को अपनी बॉडी को लेकर केयरफुल रहना चाहिए।

Credit: instagram

फॉलो करें लाइफस्टाइल

रिकवरी तभी हो सकती है, जब आप खास तरह के लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं। जो मन में खाएंगे जैसा कुछ नहीं होता है प्रेग्नेंसी में।

Credit: instagram

डाइट पर ध्यान

रुबीना ने प्रेग्नेंट महिलाओं को टिप्स देते हुए कहा कि आपको अपनी डाइट को लेकर अलर्ट रहना पड़ेगा कि आप क्या और कितना खा रही हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इस सीक्रेट डाइट प्लान से सोनाक्षी सिन्हा ने घटाया था 30 किलो वजन, लंच में खाती थी ये चीजें

Find out More