3 बच्चों की मां ने पास्ता खाकर कम किया 30 किलो वजन, अब लगती हैं उम्र से 20 साल कम

Srishti

Sep 17, 2024

44 साल की रशेल

लंदन में रहने वाली 44 साल की महिला रशेल सैकरडोटी ने प्रेग्नेंसी के 6 महीने बाद 30 किलो वजन कम किया है।

Credit: instagram

देश का सबसे सुंदर एयरपोर्ट

​ 3 बच्चों की मां ​

रशेल 3 बच्चों की मां हैं और अब वो महिलाओं को फिटनेस और वेट लॉस के लिए सोशल मीडिया पर मोटिवेट करती हैं।

Credit: instagram

लंबे बालों का सीक्रेट

90 किलो वजन

दरअसल, रशेल ने जब अपनी छोटी बेटी को जन्म दिया उसके बाद उनका वजन 90 किलो हो गया था, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थीं।

Credit: instagram

पैर में सूजन

44 की उम्र और 90 किलो वजन के साथ रशेल के लिए 3 बच्चों को संभालना भी मुश्किल था। उनके पैर में सूजन भी रहने लगी थी।

Credit: instagram

हर हफ्ते 1 किलो कम

लेकिन फाइनली रशेल ने अपनी डाइट पर काम किया और एक छोटे से बदलाव का असर ऐसा हुआ कि उन्हें हर हफ्ते 1 किलो वजन कम होता दिखा।

Credit: instagram

डाइट कंट्रोल

रशेल ने अपनी डाइटिंग की शुरुआत में ही कार्बोहाइड्रेट और शुगर खाने पर कंट्रोल किया। वो पहले लगातार सफेद ब्रेड, जैम और तली हुई चीजें खाती थीं।

Credit: instagram

​हेल्दी कार्बोहाइड्रेट ​

अब रशेल क्विनोआ, ब्राउन राइस, शकरकंद और साबुत रोटी जैसे हेल्दी कार्बोहाइड्रेट खाती हैं।

Credit: instagram

पास्ता खाकर घटाया वजन

सबसे बड़ी बात कि रशेल ने चने और दाल से बना पास्ता खाकर वेट कम किया है। वो इसके साथ चिकन, टर्की, अंडा, मच्छी, पनीर और ग्रीक योगर्ट भी खाती हैं।

Credit: instagram

यंग और एक्टिव

वजन कम होने के बाद वो कम से कम 1 घंटे तो एक्सरसाइज करती ही हैं। सोशल मीडिया पर रशेल ने ये भी कहा है कि उन्हें भले ही फिट होने में 40 साल लग गए लेकिन अब वो 20 साल यंग और एक्टिव महसूस करती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गरीबों का चिकन-मटन है ये फूड, वेजिटेरियन लोग हैं इसके दीवाने

ऐसी और स्टोरीज देखें