क्या खाने से तेजी से घटता है वजन, सद्गुरु ने बताया

मेधा चावला

Jul 6, 2023

ताजा खाएं

सद्गुरु ने वजन कम करने के कुछ तरीके बताएं हैं। इनमें से वेट लॉस की पहली सीढ़ी है - ताजा पका खाना।

Credit: instagram

दो बार खाएं

सद्गुरु का कहना है कि दिन में दो बार खाना वजन कम करने की अचूक सीढ़ी है। इससे आपके पेट को खाना पचाने और एनर्जी कंज्यूम करने में मदद मिलती है।

Credit: instagram

कितना अंतर हो

दिन के दोनों समय खाने के बीच कितना अंतर होना चाहिए - इसके लिए सद्गुरु बताते हैं कि ये 6 से 8 घंटे के बीच रखें। अगर इतना ना रुक सकें तो कम से कम 5 घंटे का गैप हो।

Credit: instagram

रोटी की भूमिका

खाने में रोटी के रोल को लेकर सद्गुरु का कहना है कि फिजिकल एक्टिविटी करने वालों को चपाती, डोसा आदि खाना चाहिए।

Credit: instagram

मिलेट्स का रोल

सद्गुरु का कहना है कि मेंटल बोझ वाला काम करने वालों के लिए हल्का दलिया सबसे अच्छी डाइट है।

Credit: instagram

तेज मसालों से बचें

वजन कम करना है तो सद्गुरु की डाइट की ये बात बहुत काम आएगी। सद्गुरु सात्विक डाइट लेते हैं जिसमें बीज, अनाज आदि शामिल रहते हैं। वह मसालों से भी बचते हैं।

Credit: instagram

अंकुरित चीजें

वजन कम करने के लिए अंकुरित चीजें खाएं। इसमें दाल के साथ मेथी दाना भी शामिल है। ये शरीर को जरूरी पोषण देते हैं।

Credit: instagram

क्या न खाएं

वजन कम करने को लेकर सद्गुरु बताते हैं कि व्यक्ति को कुछ चीजें खाने से पूरा परहेज रखना चाहिए। इस लिस्ट में आलू पराठा शामिल है।

Credit: instagram

छोले भटूरे से परहेज

सद्गुरु ने जिन चीजों से दूरी बनाने को कहा है, उनमें छोले भटूरे शामिल हैं। ये पचाने में मुश्किल होते हैं और शरीर को कई तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोज गेंहू का सत्तू खाते हैं दलाई लामा, 88 साल की उम्र में इस डाइट से रहते हैं फिट

ऐसी और स्टोरीज देखें